
iPad पर Logic Remote का उपयोग करके प्लग-इन के साथ कार्य करें
Logic Remote मिक्सर में, आप प्लग-इन जोड़ सकते हैं, प्लग-इन खोल सकते हैं और उनके मापदंड ऐडजस्ट कर सकते हैं, प्लग-इन को किसी और प्लग-इन से बदल सकते हैं, और प्लग-इन हटा सकते हैं। आप प्लग-इन्स को कहीं और ले जा सकते हैं, कॉपी कर सकते हैं, और बाईपास कर सकते हैं। आप मिक्सर प्लग-इन स्लॉट के माध्यम से या लाइब्रेरी में प्लग-इन सेटिंग्ज़ चुन सकते हैं।
आप प्लग-इन के निम्न प्रकारों के साथ कार्य कर सकते हैं :
- ऑडियो प्रभाव : ऑडियो, इंस्ट्रूमेंट, ऑक्स, और आउटपुट चैनल स्ट्रिप में जोड़े जा सकते हैं। 
- ऑडियो प्रभाव : केवल इंस्ट्रूमेंट चैनल स्ट्रिप में जोड़े जा सकते हैं। 
- इंस्ट्रूमेंट : केवल इंस्ट्रूमेंट चैनल स्ट्रिप में जोड़े जा सकते हैं। 
ऑडियो प्रभाव स्लॉट को ऐक्सेस करें
- Logic Remote में ऑडियो प्रभाव स्लॉट को ऐक्सेस करने के लिए ऑडियो FX 1-8 या ऑडियो FX 9-15 पर टैप करें।  - नोट : ऑडियो FX 9-15 तभी उपलब्ध होते हैं जब किसी भी चैनल स्ट्रिप पर आठ से अधिक ऑडियो प्रभाव हों। 
MIDI प्रभाव स्लॉट को ऐक्सेस करें
- Logic Remote में, कोई इंस्ट्रूमेंट चैनल स्ट्रिप चुनें, फिर MIDI प्रभाव स्लॉट को ऐक्सेस करने के लिए MIDI FX पर टैप करें।  
इंस्ट्रूमेंट प्रभाव स्लॉट को ऐक्सेस करें
- Logic Remote में, कोई इंस्ट्रूमेंट चैनल स्ट्रिप चुनें, फिर इंस्ट्रूमेंट स्लॉट को ऐक्सेस करने के लिए I/O पर टैप करें। आप इंस्ट्रूमेंट प्लग-इन देख सकते हैं और इसे बदल सकते हैं और कोई अन्य आउटपुट चुन सकते हैं।  
प्लग-इन जोड़ें
- Logic Remote में, खाली स्लॉट पर टैप करें, “प्लग-इन चुनें” पर टैप करें, फिर कोई प्लग-इन चुनें। 
कोई प्लग-इन खोलें और प्लग-इन मापदंडों को ऐडजस्ट करें
- Logic Remote में, निम्न में से कोई एक करके प्लग-इन खोलें : - अधिकृत स्लॉट पर डबल-टैप करें। 
- अधिकृत स्लॉट पर टैप करें, फिर खुले हुए प्लग-इन पर टैप करें।  
 - प्लग-इन, नियंत्रण दृश्य में खुलता है। - जब आप किसी iPad Pro में प्लग-इन खोलते हैं, तो स्ट्रिप प्लग-इन के बाएँ ओर दिखाई देता है। अन्य iPad में चैनल स्ट्रिप प्रदर्शित करने के लिए, इंस्पेक्टर (i) बटन पर टैप करें।  
- व्यक्तिगत प्लग-इन नियंत्रण को ऐडजस्ट करें, जो नॉब के समूहों के रूप में, बटन, और स्लाइडर के रूप में, प्रत्येक मापदंड के लिए संख्यात्मक डिस्प्ले के रूप में डिस्प्ले होते हैं। - जिन प्लग-इन में 24 से अधिक मापदंड होते हैं, आप नियंत्रण के एकाधिक पृष्ठों को ऐक्सेस करने के लिए स्वाइप कर सकते हैं। 
- मिक्सर पर वापस जाने के लिए पीछे बटन पर टैप करें। 
चैनल EQ प्लग-इन का उपयोग करें
- Logic Remote में, निम्न में से कोई एक करके प्लग-इन खोलें :  - EQ डिस्प्ले पर डबल-टैप करें। 
- चैनल EQ डिस्प्ले पर डबल-टैप करें। 
- चैनल EQ स्लॉट पर टैप करें, फिर खुले हुए प्लग-इन पर टैप करें। 
 - चैनल EQ खुलता है।  
- चैनल EQ प्लग-इन नियंत्रण का प्रदर्शन। 
- मिक्सर पर वापस जाने के लिए पीछे बटन पर टैप करें। 
प्लग-इन बदलें
- Logic Remote में, अधिकृत स्लॉट पर टैप करें, “प्लग-इन चुनें” पर टैप करें, फिर कोई प्लग-इन चुनें। 
प्लग-इन हटाएँ
- Logic Remote में, अधिकृत स्लॉट पर टैप करें, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें। 
प्लग-इन मूव करें
- Logic Remote में, प्लग-इन को टच और होल्ड करें, फिर इसे किसी अन्य स्लॉट पर ले जाएँ। 
प्लग-इन कॉपी करें
- Logic Remote में, Logic Remote में, अधिकृत स्लॉट पर टैप करें, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें। 
- अधिकृत स्लॉट पर टैप करें, फिर “पेस्ट करें” पर टैप करें। 
नुस्ख़ा : आप किसी प्लग-इन को टच और होल्ड भी कर सकते हैं, फिर इसे किसी विशेष स्लॉट में पेस्ट करने के लिए दूसरी बार टैप करें।
प्लग-इन बाईपास करें
यदि आप किसी प्लग-इन को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं लेकिन इसे चैनल स्ट्रिप से हटाना नहीं चाहते, तो आप इसे बाईपास कर सकते हैं।
Logic Remote में, निम्नांकित में एक करें:
- अधिकृत स्लॉट पर टैप करें, फिर बाईपास पर टैप करें।  - स्लॉट अस्पष्ट है। प्लग-इन पर उसके सक्रीय स्थिति में वापस आने के लिए अनबाईपास पर टैप करें। 
- नियंत्रण बार में बाईपास बटन पर टैप करें, यदि प्लग-इन खुला हुआ हो।  - प्लग-इन नियंत्रण अस्पष्ट हैं। प्लग-इन पर उसके सक्रीय स्थिति में वापस आने के लिए बाईपास बटन पर दोबारा टैप करें। 
स्लॉट अस्पष्ट है।