iPad पर Logic Remote में गिटार बजाएँ
गिटार स्पर्श इंस्ट्रूमेंट के साथ, आप कॉर्ड या नोट बजा सकते हैं। चयनित चैनल स्ट्रिप के लिए, गिटार ध्वनि सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट पर आधारित होती है। आप एकॉस्टिक या इलेक्ट्रिक गिटार ध्वनियों में से कोई एक चुन सकते हैं।
आप कॉर्ड स्ट्रिप दृश में भी स्विच कर सकते हैं, जिसमें आप कॉर्ड बजाते हैं।
गिटार ध्वनि चुनें
नियंत्रण बार में दृश्य बटन पर टैप करें, फिर Smart Controls और फ़्रेटबोर्ड पर टैप करें।
गिटार फ़्रेटबोर्ड स्क्रीन के निचले हिस्से में दिखाई देता है।
नियंत्रण बार में लाइब्रेरी बटन पर टैप करें।
लाइब्रेरी, स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दिखाई देती है।
पैच श्रेणी पर टैप करें, फिर किसी पैच पर टैप करें।
चयनित पैच की ध्वनि सुनने के लिए गिटार बजाएँ।
लाइब्रेरी बटन पर टैप करें या लाइब्रेरी को बंद करने के लिए डिवाइडर रेखा को ऊपर ड्रैग करें।
कॉर्ड बजाएँ
नियंत्रण बार में दृश्य बटन पर टैप करें, फिर कॉर्ड स्ट्रिप पर टैप करें।
गिटार कॉर्ड स्ट्रिप, फ़ुल-स्क्रीन दृश्य में प्रदर्शित होते हैं।
निम्न में से कोई एक करें :
कॉर्ड के किसी एक नोट को बजाने के लिए : किसी स्ट्रिंग पर टैप करें।
कॉर्ड में झंकार देने के लिए : किसी एक कॉर्ड स्ट्रिप में स्ट्रिंग में स्वाइप करें।
पूरे कॉर्ड को बजाने के लिए : कॉर्ड स्ट्रिप के शीर्ष पर टैप करें।
स्ट्रिंग को म्यूट करेने के लिए : बजाते समय कॉर्ड स्ट्रिप के बाईं ओर फ़्रेटबोर्ड को टच और होल्ड करें।
नोट : म्यूट फ़ीचर सभी सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट गिटार पैच द्वारा समर्थित नहीं है।
विभिन्न नोट को अलग-अलग बजाएँ
नियंत्रण बार में दृश्य बटन पर टैप करें, फिर Smart Controls और फ़्रेटबोर्ड पर टैप करें।
गिटार फ़्रेटबोर्ड स्क्रीन के निचले हिस्से में दिखाई देता है।
नोट बजाने के लिए फ़्रेटबोर्ड पर विभिन्न स्ट्रिंग पर टैप करें। आप नोट के ऊपर के पिच को नीचे करने केलिए स्ट्रिंग को लंबवत नीचे झुका भी सकते हैं।
नोट को किसी निर्दिष्ट स्केल पर बजाने के लिए, स्केल बटन पर टैप करें, फिर आप जिस स्केल पर बजाना चाहते हैं उस पर टैप करें।
फ़्रेटबोर्ड परिवर्तित होकर फ़्रेट की जगह नोट बार दिखाने लगता है। उस स्केल नोट बजाने के लिए विभिन्न बार पर टैप करें।