
iPad पर Logic Remote में पैटर्न सेटिंग्ज़ संपादित करें
आप सभी पैटर्न के लिए कई तरह की सेटिंग्ज़ संपादित कर सकते हैं, जिसमें पैटर्न की लंबाई, प्लेबैक मोड, स्टेप की दर, की और स्केल शामिल हैं।
पंक्ति पैटर्न संपादित करें
- Logic Remote में, पंस्क्रीन के निचले बाएँ कोने में पैटर्न सेटिंग्ज़ बटन  पर टैप करें, फिर निम्न में से कोई एक करें : पर टैप करें, फिर निम्न में से कोई एक करें : - पैटर्न की लंबाई बदलने के लिए : पैटर्न की लंबाई पर टैप करें, फिर नए मान पर टैप करें। 
- स्टेप की दर बदलने के लिए : स्टेप की दर पर टैप करें, फिर नए नोट मान पर टैप करें। 
- प्लेबैक मोड को बदलने के लिए : प्लेबैक मोड पर टैप करें, फिर नया मोड पर टैप करें। 
- स्विंग मान सेट करने के लिए : स्विंग पर टैप करें, 8वें या 16वें में से किसी पर टैप करें, फिर स्लाइडर का उपयोग करके स्विंग प्रतिशत सेट करें। 
- की बदलने के लिए : “पैटर्न की” पर टैप करें, फिर किसी की पर टैप करें या “कोई ट्रांसपोज़ नहीं” पर टैप करें। 
- स्केल बदलने के लिए : स्केल क्वांटाइज़ पर टैप करें, फिर स्केल पर टैप करें या बंद पर टैप करें। 
- पैटर्न में मौजूद सभी पंक्तियों के लिए MIDI चैनल सेट करने हेतु : MIDI चैनल पर टैप करें, फिर स्लाइडर का उपयोग करके चैनल संख्या सेट करने के लिए टैप करें। 
- पैटर्न के लिए ऑटोमेशन मोड सेट करने हेतु : ऑटोमेशन मोड पर टैप करें, फिर कोई एक मोड चुनने के लिए उस पर टैप करें। - लैच : दूसरे मान वाला स्टेप ट्रिगर किया जाने तक ऑटोमेशन पैरामीटर मान को स्थिर बना रहने के लिए सेट करता है। 
- स्लाइड : सुचारू और क्रमिक परिवर्तन उत्पन्न करने के लिए सेट किए गए अंतिम ऑटोमेशन पैरामीटर मान और अगले पैरामीटर मान के बीच इंटरपोलेट करता है। 
 
- लेगाटो मोड का उपयोग करने के लिए पैटर्न में मौजूद सभी पंक्तियों को सेट करने हेतु : लेगाटो स्विच पर टैप करें। - जब आप लेगाटो मोड चुनते हैं, तो 100% गेट मान में एक टिक बढ़ाया जाता है ताकि वह निम्नलिखित स्टेप के साथ कुछ सीमा तक ओवरलैप हो। सिंथेसाइज़र या अन्य सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट पर नोट्स को ट्रिगर करने से यह सुनिश्चित होता है कि इंस्ट्रूमेंट के लेगाटो व्यवहार को स्टेप ट्रिगर करते हैं। 
- पैटर्न रीसेट करने के लिए : “पैटर्न साफ़ करें” पर टैप करें।