Mac पर Keynote प्रस्तुतीकरणों को रिकॉर्ड करें
आप अपने Mac पर वॉइसओवर आख्यान वाला प्रस्तुतीकरण रिकॉर्ड कर सकते हैं ताकि आप उसे बाद में Keynote में चला सकें या उसे वीडियो फ़ाइल के रूप में एक्सपोर्ट कर सकें। जब आप पहले रिकॉर्ड किए गए प्रस्तुतीकरण को आभासी रूप से वितरित या प्रस्तुत करना चाहते है, या यदि आप कोई स्लाइडशो रिकॉर्ड करना चाहते हैं ताकि आपकी अनुपस्थिति में कोई व्यक्ति उसे चला सके, तब यह विशेष रूप से उपयोगी है।
प्रस्तुतीकरण रिकॉर्ड करें
प्रस्तुतीकरण खोलें, फिर स्लाइड नेविगेटर में पहली स्लाइड पर टैप करें।
“चलाएँ” > “स्लाइडशो रिकॉर्ड करें” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “चलाएँ” मेनू से) चुनें। अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे रिकॉर्डिंग नियंत्रणों के साथ प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले दिखाई देता है।
रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले को कस्टमाइज़ करने के लिए पॉइंटर को ले जाएँ, फिर पर क्लिक करें। डिस्प्ले संशोधित करने के बारे में अधिक विवरण के लिए प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले कस्टमाइज़ करें देखें।
अपना प्रस्तुतीकरण रिकॉर्ड करने के लिए पर क्लिक करें।
रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले टाइमर 3 से नीचे गिनती करता है।
प्रस्तुतीकरण रिकॉर्ड करते समय निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
अगली स्लाइड या बिल्ड पर जाएँ : दाईं तीर कुंजी दबाएँ।
एक स्लाइड पीछे जाएँ या स्लाइड पर बिल्ड रीसेट करें : बाईं तीर कुंजी दबाएँ।
अलग स्लाइड पर जाएँ : स्लाइड नेविगेटर दिखाने के लिए किसी भी संख्या को दबाएँ, स्लाइड संख्या दर्ज करें फिर “रिटर्न” दबाएँ।
कीबोर्ड शॉर्टकट की सूची खोलें या बंद करें : अपने कीबोर्ड पर प्रश्न चिह्न (?) कुंजी दबाएँ। आप अपनी प्रस्तुति नियंत्रित करने के लिए शॉर्टकट उपयोग कर सकते हैं।
माइक्रोफ़ोन को म्यूट करें : वॉइसओवर आख्यान रिकॉर्ड करना बंद करने के लिए पर क्लिक करें। आख्यान रिकॉर्ड करना फिर से शुरू करने के लिए उस पर फिर से क्लिक करें।
रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए पर क्लिक करें।
रिकॉर्डिंग प्रीव्यू करने के लिए पर क्लिक करें।
किसी ख़ास बिंदु से चलाने के लिए प्लेबैक स्लाइडर को अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे उस स्थान पर ड्रैग करें जहाँ से आप शुरू करना चाहते हैं, फिर पर क्लिक करें।
रिकॉर्डिंग को संपादित करने के लिए निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
किसी विशिष्ट स्थान से रिकॉर्ड करें : प्लेबैक स्लाइडर को अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे उस स्थान पर ड्रैग करें जहाँ से आप रिकॉर्डिंग शुरू करना चाहते हैं, फिर पर क्लिक करें। रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए पॉपअप मेनू में “रिकॉर्ड करें” चुनें।
पूरी रिकॉर्डिंग डिलीट करें : अपनी स्क्रीन के सबसे निचले-दाएँ कोने में पर क्लिक करें, फिर “साफ़ करें” चुनें।
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले से बाहर आने के लिए Esc दबाएँ।
आपके प्रस्तुतीकरण के साथ रिकॉर्डिंग सहेजी जाती है जो Keynote में चलाई जा सकती है। रिकॉर्ड किए गए किसी प्रस्तुतीकरण को वीडियो या दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट के रूप में एक्सपोर्ट करने के लिए PowerPoint या दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें देखें।
अपने Keynote प्रस्तुतीकरण से कोई रिकॉर्डिंग हटाने के लिए “चलाएँ” > “रिकॉर्डिंग साफ़ करें” चुनें, फिर पॉप-अप मेनू में “साफ़ करें” चुनें।
Mac पर Keynote में रिकॉर्ड किया गया प्रस्तुतीकरण चलाएँ
खुले दस्तावेज़ में निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
प्रस्तुतीकरण को फ़ुल स्क्रीन पर चलाएँ : “चलाएँ” > “रिकॉर्ड किया गया स्लाइडशो चलाएँ” चुनें।
विंडो पर रिकॉर्ड किया गया प्रस्तुतीकरण चलाएँ : “चलाएँ” > “विंडो में रिकॉर्ड किया गया स्लाइडशो चलाएँ”।
प्रस्तुतीकरण को चलाना रोकने के लिए, Esc दबाएँ।