iPhone पर Keynote में तालिका ग्रिडलाइन और रंग बदलें
आप तालिका की बाह्यरेखा बदलकर, ग्रिडलाइनें दिखाकर या छिपाकर या वैकल्पिक पंक्ति रंगों का उपयोग करके इसका स्वरूप बदल सकते हैं।
तालिका बाह्यरेखा और ग्रिडलाइनें बदलें
तालिका पर टैप करें, फिर पर टैप करें।
“तालिका” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
बाह्यरेखा दिखाएँ : “तालिका बाह्यरेखा” चालू करें।
ग्रिडलाइनें बदलें : “ग्रिड विकल्प” पर टैप करें, फिर ग्रिडलाइन को चालू या बंद करने के लिए टैप करें।
यदि आपको ये विकल्प दिखाई नहीं देते हैं, तो नियंत्रणों के निचले हिस्से से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
तालिका सेल की बॉर्डर और पृष्ठभूमि बदलें
किसी भी चयनित तालिका सेल के बॉर्डर और पृष्ठभूमि को बदला जा सकता है।
वांछित सेल को बदलने के लिए सेल का चयन करें।
पर टैप करें, “सेल” पर टैप करें और फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
बॉर्डर बदलें : “सेल बॉर्डर” पर टैप करें, फिर यह चुनने के लिए कि आप कौन-सी लाइन फ़ॉर्मैट करना चाहते हैं, फिर बॉर्डर लेआउट पर टैप करें। “बॉर्डर शैली” पर टैप करें, फिर कोई बॉर्डर शैली चुनें। या अपनी ख़ुद की शैली निर्धारित करने के लिए “सेल बार्डर” के नीचे दिए गए नियंत्रणों का उपयोग करें।
नुस्ख़ा : अनेक बॉर्डर चुनने के लिए बॉर्डर लेआउट पर टैप करें, फिर अतिरिक्त लेआउट को टच और होल्ड करें।
पृष्ठभूमि बदलें : सेल भरण पर टैप करें, भरण के प्रकार पर टैप करें, फिर कोई भरण पर टैप करें। iPhone पर Keynote में ऑब्जेक्ट को रंग या इमेज से भरें देखें।
यदि आपको ये विकल्प दिखाई नहीं देते हैं, तो नियंत्रणों के निचले हिस्से से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
पंक्ति रंगों को एकांतरित करें
तालिका पर टैप करें, फिर पर टैप करें।
तालिका पर टैप करें, फिर “एकांतर पंक्तियाँ” को चालू करें।
यदि आपको “एकांतर पंक्तियाँ” दिखाई नहीं देती हैं, तो नियंत्रणों के निचले हिस्से से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
पंक्ति रंग हेडर स्तंभ के लिए एकांतरित नहीं होता है। शीर्षलेख स्तंभ का आपके द्वारा चुनी गई तालिका शैली पर आधारित अपना स्वयं का स्वरूप होता है।