iPhone पर Keynote के साथ इंटरनेट पर प्रस्तुतीकरण चलाएँ
इंटरनेट पर अपनी प्रस्तुति को चलाने के लिए आप Keynote Live का उपयोग कर सकते हैं, ताकि आपने जिन लोगों को ऐक्सेस प्रदान की है, वे—जहाँ कहीं पर भी हों, वहाँ से अपने-अपने डिवाइस पर एक साथ इसे देख सकें। प्रस्तुतकर्ता के रूप में आप यह नियंत्रित करते हैं कि प्रस्तुतीकरण को शुरू और कब समाप्त होता है।
आप जिन लोगों को प्रस्तुतीकरण देखने के लिए आमंत्रित करते हैं, वे उसे Mac या Windows कंप्यूटर, iPhone या iPad या किसी दूसरे मोबाइल डिवाइस पर देख सकते हैं। दर्शकों के पास वेब ब्राउज़र या Mac (macOS Sierra 10.12 या बाद का संस्करण वाला), iPhone (iOS 10 या बाद का संस्करण वाला), या iPad (iOS 10, iPadOS 13 या बाद का संस्करण वाला) होना चाहिए। दर्शकों को iCloud खाते की आवश्यकता नहीं है।
कहीं पर भी स्थित उपयोगकर्ताओं को अपनी प्रस्तुति दिखाएँ
पर टैप करें।
“Keynote Live का उपयोग करें” पर टैप करें, फिर “जारी रखें” पर टैप करें.
आपकी प्रस्तुति के लिए एक Keynote Live लिंक तैयार किया जाता है।
“दर्शकों को आमंत्रित करें” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
मेल, संदेश, AirDrop, या इंटरनेट सेवा द्वारा दर्शकों को आमंत्रण भेजें : सेवा के नाम पर टैप करें, अनुरोध की गई जानकारी दर्ज करें, फिर आमंत्रण भेजें या पोस्ट करें। (आपके करीब स्थित और आपके ही Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग करने वाले किसी व्यक्ति को आमंत्रित करने के लिए आप AirDrop का उपयोग कर सकते हैं। किसी अन्य सेवा का उपयोग करने के लिए, आपको पहले अपने डिवाइस के “सेटिंग्ज़” में वह खाता सेटअप करना होगा।)
प्रस्तुतीकरण लिंक को कॉपी करें और उसे किसी अन्य तरीके से साझा करें। “अधिक विकल्प” पर टैप करें, “लिंक कॉपी करें” पर टैप करें, उस स्थान पर टैप करें, जहाँ आप लिंक को प्रदर्शित करना चाहते हैं (जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट, ब्लॉग या चैट), फिर “पेस्ट करें” पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण का लिंक ईमेल, ट्वीट या पोस्ट के मुख्य भाग में प्रदर्शित होता है—सुनिश्चित करें कि आप उसे डिलीट या बदलें नहीं।
प्रस्तुतीकरण को केवल लिंक और पासवर्ड वाले दर्शक ही देख सकें, इसके लिए एक Keynote Live पासवर्ड बनाने हेतु “अधिक विकल्प” पर टैप करें, “पासवर्ड जोड़ें” पर टैप करें, अनुरोध की गई जानकारी दर्ज करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
आमंत्रित किए गए प्रत्येक व्यक्ति को पासवर्ड भेजना सुनिश्चित करें।
नोट : यह पासवर्ड केवल Keynote Live पर प्रस्तुतीकरण देखने के लिए आवश्यक है और यह उस पासवर्ड से अलग है, जिसे आप प्रस्तुतीकरण को खोलने के लिए सेट कर सकते हैं।
यदि आपके उपयोगकर्ता देखने के लिए तैयार हैं, तो “अभी चलाएँ” पर टैप करें। अन्यथा, “बाद में चलाएँ” पर टैप करें।
यदि आप “बाद में चलाएँ” पर टैप करते हैं, तो आप अपनी प्रस्तुति को संपादित करना, दर्शकों को आमंत्रित करना और Keynote Live पासवर्ड को जोड़ना या परिवर्तित करना जारी रख सकते हैं। प्रस्तुत करने के लिए तैयार होने पर पर टैप करें
नुस्ख़ा : किसी भी समय प्रस्तुतीकरण का लिंक देखने के लिए, पर टैप करें, “Keynote Live सेटिंग्ज़” पर टैप करें फिर “अधिक विकल्प” पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण को चलाने के लिए Keynote Live का उपयोग करते हुए आप स्लाइड पर आरेख बनाने हेतु चिह्नांकन फ़ीचर का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण : यदि आपने पहले इस प्रस्तुतीकरण को साझा किया था और इसे संपादित करने की अनुमति दूसरे लोगों को दी थी, तो आपके द्वारा Keynote Live पर प्रस्तुतीकरण दिए जाने के दौरान वे संपादन करना जारी रख सकते हैं। हालाँकि, जब तक आप (कहीं भी पिंच करके और फिर पर टैप करके) प्रस्तुतीकरण रोक कर पुनर्प्रारंभ नहीं करते हैं, तब तक Keynote Live दर्शक नए परिवर्तन देख नहीं पाएँगे। अपने स्वामित्व वाले प्रस्तुतीकरण को दिखाने के लिए Keynote Live का उपयोग आपके अलावा और कोई नहीं कर सकता है, भले ही आपने उस प्रस्तुतीकरण को सहभागियों के साथ साझा किया हो।
अधिक दर्शकों को आमंत्रित करें
Keynote Live का उपयोग करके अपनी प्रस्तुति को चलाना आरंभ करने से पहले या प्लेबैक के बंद होने से पहले आप इसे देखने के लिए नए दर्शकों को आमंत्रित कर सकते हैं।
पर टैप करें फिर “Keynote Live सेटिंग्ज़” पर टैप करें।
यदि प्रस्तुतीकरण चल रहा है, तो पहले प्लेबैक बंद करने के लिए किसी भी स्थान पर पिंच करें।
“दर्शकों को आमंत्रित करें” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
मेल, संदेश, AirDrop, या इंटरनेट सेवा द्वारा दर्शकों को आमंत्रण भेजें : सेवा के नाम पर टैप करें, अनुरोध की गई जानकारी दर्ज करें, फिर आमंत्रण भेजें या पोस्ट करें। (आपके करीब स्थित और आपके ही Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग करने वाले किसी व्यक्ति को आमंत्रित करने के लिए आप AirDrop का उपयोग कर सकते हैं। किसी अन्य सेवा का उपयोग करने के लिए, आपको पहले अपने डिवाइस के “सेटिंग्ज़” में वह खाता सेटअप करना होगा।)
प्रस्तुतीकरण लिंक को कॉपी करें और उसे किसी अन्य तरीके से साझा करें। “अधिक विकल्प” पर टैप करें, “लिंक कॉपी करें” पर टैप करें, उस स्थान पर टैप करें, जहाँ आप लिंक को प्रदर्शित करना चाहते हैं (जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट, ब्लॉग या चैट), फिर “पेस्ट करें” पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण का लिंक ईमेल, ट्वीट या पोस्ट के मुख्य भाग में प्रदर्शित होता है—सुनिश्चित करें कि आप उसे डिलीट या संशोधित नहीं करते हैं।
“पूर्ण” पर टैप करें।
जब आप प्रस्तुति चलाने के लिए तैयार हों, पर टैप करें, फिर Keynote Live पर “चलाएँ” पर टैप करें।
Keynote Live पासवर्ड जोड़ें या बदलें
आप अपनी प्रस्तुति में एक पासवर्ड जोड़ सकते हैं, ताकि केवल प्रस्तुतीकरण के लिंक या पासवर्ड वाले दर्शक ही उसे देख सकें।
पर टैप करें फिर “Keynote Live सेटिंग्ज़” पर टैप करें।
यदि प्रस्तुतीकरण चल रहा है, तो पहले प्लेबैक बंद करने के लिए किसी भी स्थान पर पिंच करें।
“अधिक विकल्प” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
पासवर्ड सेट करें : “पासवर्ड जोड़ें” पर टैप करें, फिर अनुरोध की गई जानकारी दर्ज करें।
पासवर्ड बदलें : “पासवर्ड बदलें” पर टैप करें, फिर अनुरोध की गई जानकारी दर्ज करें।
पासवर्ड निकालें : “पासवर्ड बदलें” पर टैप करें, फिर “पासवर्ड आवश्यक है” बंद करें।
“पूर्ण” पर टैप करें।
आमंत्रित किए गए प्रत्येक व्यक्ति को पासवर्ड भेजना सुनिश्चित करें।
नोट : यह पासवर्ड केवल Keynote Live पर प्रस्तुतीकरण देखने के लिए आवश्यक है और यह उस पासवर्ड से अलग है, जिसे आप प्रस्तुतीकरण को खोलने के लिए सेट कर सकते हैं।
प्रस्तुतीकरण के लिए Keynote Live को बंद करें
प्रस्तुतीकरण के लिए Keynote Live को बंद करके आप दर्शकों को Keynote Live पर प्रस्तुतीकरण देखने से रोक सकते हैं।
खुले हुए प्रस्तुतीकरण के साथ पर टैप करें फिर “Keynote Live सेटिंग्ज़” पर टैप करें।
“Keynote Live बंद करें” पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण का लिंक काम करना बंद कर देता है। यदि आप इस प्रस्तुतीकरण के लिए फिर से Keynote Live को चालू करने का निर्णय लेते हैं, तो मूल लिंक काम करेगा।
नोट : जब आप Keynote Live का उपयोग करके प्रस्तुतीकरण को चलाते हैं, तो स्लाइड अस्थायी फ़ाइलों के रूप में iCloud पर निर्यात कर दी जाती हैं। निर्बाध प्लेबैक सुनिश्चित करने के लिए आप जैसे ही प्रस्तुतीकरण आरंभ करते हैं, सभी फ़ाइलों को दर्शकों के डिवाइस पर स्ट्रीम कर दिया जाता है। केवल Keynote Live लिंक वाले (और यदि आपने पासवर्ड सेट किया है, तो पासवर्ड वाले) दर्शक ही इन फ़ाइलों तक ऐक्सेस सकते हैं।
आप साझा किए गए लिंक को किसी ऐसी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं, जो एंबेड किए गए Keynote प्रस्तुतीकरणों (जैसे Medium या WordPress) का समर्थन करती है, ताकि दर्शक वेबसाइट पर एक प्लेयर द्वारा प्रस्तुतीकरण में एक से दूसरे स्थान पर नेविगेट कर सकें। प्रस्तुतीकरण का लिंक जेनरेट करने और उसे देखने की अनुमतियाँ सेट करने का तरीक़ा जानने के लिए, iPhone पर Keynote के साथ ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण पोस्ट करें देखें।