iPad पर Keynote में PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
Keynote प्रस्तुतीकरण की कॉपी को दूसरे प्रारूप में सहेजने के लिए आपको इसे नए प्रारूप में निर्यात करना होगा। यह तब उपयोगी होता है जब आप ऐसे लोगों को दस्तावेज़ भेजते हैं जो अलग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करते हैं। निर्यात किए गए प्रस्तुतीकरण में किया गया कोई भी परिवर्तन मूल प्रस्तुतीकरण को प्रभावित नहीं करता है।
नोट : यदि मूल फ़ाइल में पासवर्ड है तो वह PDF और PowerPoint फ़ॉर्मैटों में निर्यात की गई कॉपियों पर भी लागू होता है।
Keynote प्रस्तुतीकरण की कॉपी को अन्य प्रारूप में सहेजें
प्रस्तुति खोलें, फिर पर टैप करें।
“एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें और फिर फ़ॉर्मैट पर टैप करें :
PDF: ये फ़ाइल प्रीव्यू और Adobe Acrobat जैसी ऐप्लीकेशनों के साथ खोली और कभी-कभी संपादित की जा सकती हैं। प्रत्येक स्लाइड PDF के स्वयं के पृष्ठ पर दिखाई देती है। यदि आपने सहायक तकनीक के लिए इमेज, ड्रॉइंग, ऑडियो, या वीडियो विवरण जोड़े हैं (उदाहरण के लिए, VoiceOver), तो वे ऑटोमैटिकली एक्सपोर्ट हो जाते हैं। यदि आपकी प्रस्तुतीकरण में टिप्पणियाँ शामिल हैं और आप उन्हें PDF में शामिल करना चाहते हैं, तो एकल स्लाइड लेआउट में से किसी को चुनें, फिर “टिप्पणियाँ” चालू करें। विकल्पों को चुनने के बाद “लेआउट विकल्प” के शीर्ष-दाएँ कोने में “एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
PowerPoint: ये फ़ाइल Microsoft PowerPoint के साथ .pptx फ़ॉर्मैट में खोली और संपादित की जा सकती हैं।
फ़िल्म : स्लाइड को .mov फ़ॉर्मैट में निर्यात किया जाता है और प्रस्तुतिकरण में कोई भी ऑडियो शामिल होता है। रिज़ोल्यूशन चुनने के लिए, “रिज़ोल्यूशन” पर टैप करें और कोई विकल्प चुनें। प्रस्तुति का केवल भाग निर्यात करने के लिए स्लाइड रेंज पर टैप करें और शुरुआती और समाप्ति स्लाइड संख्या दर्ज करें।
फ़िल्म आपके द्वारा दर्ज किए गए समय अंतराल के अनुसार अगली स्लाइड या बिल्ड पर आगे बढ़ती है (टैप करने पर शुरू होने वाले ट्रांज़िशन और बिल्ड के लिए)। यदि आपके पास कोई ऐसा ऐनिमेशन है, जो कि पिछले बिल्ड या ट्रांज़िशन के बाद आगे बढ़ने के लिए सेट है, तो वह आपके द्वारा दर्ज समय अंतराल से प्रभावित नहीं होता है।
ऐनिमेटेड GIF : आपके द्वारा चुने हुए स्लाइड को ऐनिमेटेड GIF के रूप में एक्सपोर्ट कर दिया जाता है, जिन्हें आप भेज या पोस्ट कर सकते हैं। iPad पर Keynote में ऐनिमेटेड GIF बनाएँ देखें।
इमेज : स्लाइड JPEG, PNG या TIFF फ़ाइलों के रूप में निर्यात की जाती हैं। उन स्लाइड को चुनने के लिए “स्लाइड की श्रेणी” पर टैप करें जिन्हें आप इमेज के रूप में निर्यात करना चाहते हैं। इमेज का फ़ॉर्मैट चुनें (इमेज की गुणवत्ता जितनी अच्छी होगी उतना ही बड़ा फ़ाइल का आकार होगा)। प्रत्येक बिल्ड एनिमेशन को एक ही इमेज के रूप में शामिल करने के लिए, “बिल्ड शामिल करें” को चालू करें।
शीर्ष-दाएँ कोने में “एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें, फिर भेजा जा रहा है, सहेजा जा रहा है, या प्रस्तुति को पोस्ट किया जा रहा है, विकल्पों में से किसी एक को चुनें।
एक स्थान चुनें या अनुरोधित जानकारी (उदाहरण के लिए यदि आप ईमेल भेज रहे हैं, तो ईमेल पता) प्रदान करें, फिर कॉपी भेजें या पोस्ट करें।