iPad पर Keynote में स्लाइड पर ऑब्जेक्ट ऐनिमेट करें
स्लाइड पर ऑब्जेक्ट को एनिमेट करने के लिए आप क्रिया बिल्ड का उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी ऑब्जेक्ट को एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर ले जा सकते हैं, उसे पारदर्शी बना सकते हैं, प्रमुखता से दिखाने के लिए उसे चमकता हुआ या उछलता हुआ बना सकते हैं तथा ऐसे ही कई और कार्य कर सकते हैं।
आप किसी ऑब्जेक्ट पर कई क्रिया बिल्ड लागू कर सकते हैं और रोचक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए उनके क्रम निर्दिष्ट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप ऑब्जेक्ट को स्लाइड पर चलाते हुए संकुचित कर सकते हैं, फिर अप्रदर्शित कर सकते हैं।
ऑब्जेक्ट को स्लाइड पर एनिमेट करें
स्लाइड पर उस ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें, जिसे आप एनिमेट करना चाहते हैं, फिर ऐनिमेट करें पर टैप करें।
“क्रिया जोड़ें” पर टैप करें, फिर एनिमेशन चुनें।
ऐनिमेशन का प्रीव्यू चलाया जाता है।
पर टैप करें।
एनिमेशन की अवधि और दिशा जैसे एनिमेशन विकल्प सेट करने के लिए स्क्रीन के निचली ओर ऐनिमेशन पर टैप करें।
एनिमेशन के आधार पर आपको विकल्प दिखाई देते हैं। इन बिल्ड प्रकारों के लिए विशेष चरण आवश्यक हैं :
अपारदर्शिता : एनिमेशन के अंत में ऑब्जेक्ट कितना पारदर्शी रहेगा, यह निर्दिष्ट करने के लिए “अपारदर्शिता” स्लाइडर को ड्रैग करें। यदि आप अंत में ऑब्जेक्ट को पूरी तरह से अदृश्य करना चाहते हैं, तो स्लाइडर को बिल्कुल बाईं ओर ड्रैग करें।
घुमाएँ : घुमाव की दिशा बदलने के लिए घड़ी की दिशा में या घड़ी की उल्ट दिशा में पर टैप करें। घुमाव कोण बदलने के लिए कोण स्लाइडर ड्रैग करें। घुमावों की संख्या चुनने के लिए घुमावों के आगे या “घटाएँ” बटन पर टैप करें।
स्केल : एनिमेशन के अंत में ऑब्जेक्ट कितना बड़ा रहेगा, यह निर्दिष्ट करने के लिए “स्केल” स्लाइडर को ड्रैग करें। ऑब्जेक्ट का अंतिम आकार सेट करने के लिए आप किसी भी नीले डॉट को स्लाइड पर घोस्ट ऑब्जेक्ट के किनारे पर भी ड्रैग कर सकते हैं।
पथ बनाएँ : नीचे “गति पथ बनाएँ” देखें।
ऐनिमेशन का प्रीव्यू देखने के लिए पर टैप करें।
ऑब्जेक्ट पर अन्य क्रिया बिल्ड लागू करने के लिए पर टैप करें।
जब आप बिल्ड जोड़ना पूरा कर लें, तो स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में “पूर्ण” पर टैप करें।
गति पथ बनाएँ
आप ऑब्जेक्ट के लिए गति पथ बना सकते हैं ताकि यह स्लाइड के चारों ओर चले।
स्लाइड पर उस ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें, जिसे आप एनिमेट करना चाहते हैं, फिर ऐनिमेट करें पर टैप करें।
क्रिया जोड़ें पर टैप करें, फिर “पथ बनाएँ” पर टैप करें।
गति पथ आरेखित करने के लिए Apple Pencil या उंगली से ऑब्जेक्ट ड्रैग करें।
डिफ़ॉल्ट रूप से रेखा वक्र होती है। पथ में सीधी रेखाएँ बनाने के लिए पर टैप करें।
पथ आरेखित पूरा करने पर स्क्रीन के निचली ओर पूर्ण पर टैप करें।
ऐनिमेशन को फ़ाइन-ट्यून करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
प्रारंभ बिंदु बदलें : स्लाइड पर अपारदर्शी ऑब्जेक्ट ड्रैग करें।
समाप्ति बिंदु बदलें : स्लाइड पर पारदर्शी घोस्ट ऑब्जेक्ट ड्रैग करें।
पथ संपादित करें : पथ पर टैप करें, फिर कोई लाल या सफ़ेद डॉट ड्रैग करें। पथ वक्र या सीधा बनाने के लिए आप द्वारा संपादित की जाने वाली रेखा पर लाल या सफेद डॉट पर टैप करें, फिर तीक्ष्ण बिंदु बनाएँ या सहज बिंदु बनाएँ पर टैप करें।
पथ फिर से आरेखित करें : ऑब्जेक्ट पर टैप करें, दोबारा टैप करें, फिर “पथ पुनरारेखित करें” पर टैप करें।
गति पथ को अलग बिल्ड में विभाजित करें : पथ पर टैप। उस बिंदु पर टैप करें जहाँ से आप पथ विभाजित करना चाहते हैं, फिर पथ विभाजित करें पर टैप करें।
एनिमेशन का प्रीव्यू देखें : स्क्रीन के निचली ओर गति पथ बिल्ड पर टैप करें, फिर पर टैप करें।
ऐनिमेशन का समय और ऐक्सीलिरेशन बदलने के लिए स्क्रीन के निचली ओर गति पथ बिल्ड पर टैप करें, फिर नियंत्रण उपयोग करें।
स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में “पूर्ण” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : आप अधिक जटिल ऐनिमेशन बनाने के लिए गति पथ बिल्ड को अन्य क्रिया बिल्ड के साथ जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए स्लाइड पर चलते हुए ऑब्जेक्ट को स्केल करने के लिए किसी भी नीले वर्ग को घोस्ट ऑब्जेक्ट पर ड्रैग करें। स्थानांतरित करते हुए ऑब्जेक्ट को घुमाने के लिए घोस्ट ऑब्जेक्ट घुमाने के लिए दो उँगलियों का उपयोग करें।
स्लाइड में नए स्थान पर एकाधिक ऑब्जेक्ट ले जाने के लिए आप “मैजिक मूव जोड़ें” ट्रांज़िशन का भी उपयोग कर सकते हैं।
क्रिया बिल्ड को एकल एनिमेशन में संयोजित करें
आप ऑब्जेक्ट पर दो या अधिक बुनियादी क्रिया बिल्ड लागू कर सकते हैं, फिर एकल एनिमेशन बनाने हेतु उन्हें साथ-साथ चलाने के लिए सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी ऑब्जेक्ट के घूमने के दौरान उसे स्लाइड पर गतिमान कर सकते हैं या उसकी आकार वृद्धि के दौरान उसे घुमा सकते हैं।
उछाल या फ़्लिप जैसी वलाघात बिल्ड अन्य बिल्ड के साथ नहीं जुड़ सकती हैं, लेकिन ये अन्य बिल्ड के बाद तुरंत चल सकती हैं।
स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, फिर "ट्रांज़िशन और बिल्ड" पर टैप करें।
स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, फिर वे बिल्ड ड्रैग करें जिन्हें आप संयोजित करना चाहते हैं, ताकि उन्हें एक के बाद एक सूचीबद्ध किया जा सके।
किसी बिल्ड को उसके ऊपर की बिल्ड से संयोजित करने के लिए चुनें, फिर “बिल्ड शुरू करें” के तहत बिल्ड [ संख्या] के साथ पर टैप करें।
इस चरण को प्रत्येक ऐसी बिल्ड के लिए दोहराएँ, जिसे आप उसके ऊपर वाली बिल्ड के साथ संयोजित करना चाहते हैं।
ऐनिमेशन का प्रीव्यू देखने के लिए, प्रीव्यू पर क्लिक करें।
स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में “पूर्ण” पर टैप करें।
एनिमेशन को हटाएँ
स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, फिर "ट्रांज़िशन और बिल्ड" पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
ऑब्जेक्ट से सभी ऐनिमेशन हटाएँ : उस ऐनिमेशन वाले ऑब्जेक्ट पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, इस पर फिर से टैप करें, फिर "ऐनिमेशन डिलीट करें" पर टैप करें। “पूर्ण” पर टैप करें।
ऑब्जेक्ट से विशिष्ट ऐनिमेशन हटाएँ : पर टैप करें, जिस ऐनिमेशन को आप डिलीट करना चाहते हैं उसके बाईं ओर स्वाइप करें, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें। “पूर्ण” पर टैप करें।
अन्य ऑब्जेक्ट पर समान ऐनिमेशन लागू करें
पर टैप करें फिर ट्रांज़िशन और बिल्ड पर टैप करें।
ऐनिमेशन वाले उस ऑब्जेक्ट पर टैप करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं, इस पर फिर से टैप करें, फिर ऐनिमेशन कॉपी करें पर टैप करें।
उस ऑब्जेक्ट पर टैप करें जिसमें आप ऐनिमेशन जोड़ना चाहते हैं, उसे फिर से टैप करें, फिर ऐनिमेशन पेस्ट करें पर टैप करें।