Mac पर iTunes Store का इस्तेमाल करें
iTunes Store दुनिया का अव्वल नम्बर का music store है, जहाँ ख़रीदने के लिए करोड़ों गाने, ऐल्बम, वीडियो इत्यादि हैं और साथ ही पॉडकास्ट और शैक्षणिक व्याख्यान जैसे कई फ़्री आइटम भी मौजूद हैं।
स्टोर पर विजिट करने के लिए, नैविगेशन बार में Store पर क्लिक करें। स्टोर का अन्य हिस्सा देखने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर के पॉप-अप मेनू से कोई मीडिया टाइप चुनें।
आप जो आइटम iTunes Store से ख़रीदते हैं, डाउनलोड करते हैं, या किराए पर सेते हैं वे तुरंत आपके iTunes लाइब्रेरी में जुड़ जाते हैं। आप ऑटोमैटिक डाउनलोडिंग भी सेट अप कर सकते हैं ताकि आप जो आइटम स्टोर से डाउनलोड करते हैं, वे न केवल आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले, बल्कि आपके सभी कंप्यूटरों और डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएँ।
iTunes Store से आइटम डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नांकित की आवश्यकता होगी:
कोई इंटरनेट कनेक्शन (DSL, केबल या LAN) की सलाह दी जाती है।
आप iTunes Store में जिस चीज़ की तलाश कर रहे हैं यदि वह नहीं दिखाई पड़े, तो संभवतः यह उपलब्ध न हो। iTunes Store पर एक एक रिक्वेस्ट सब्मिट करने के लिए, iTunes Store Requests वेबसाइट पर जाएँ।
महत्वपूर्ण : सभी सेल्स अंतिम हैं। जब आप ख़रीदें या किराए पर लें बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपके खाते पर शुल्क लगता है।
iTunes Store सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हो सकता है, और अलग-अलग देशों या क्षेत्रों में iTunes Store का कंटेट अलग-अलग हो सकता है।
iTunes में अन्य चीज़ जोड़ने का तरीक़ा सीखने के लिए, आइटम कैसे जोड़ें देखें।