Mac पर iTunes में इंटरनेट रेडियो सुनें
इंटरनेट पर स्ट्रीम किया गया संगीत सुनने के लिए आप iTunes का उपयोग कर सकते हैं। iTunes इंटरनेट पर उपलब्ध कई प्रकार की ऑडियो फ़ाइलों को चला सकता है, जिसमें बोले जाने वाले प्रोग्राम भी शामिल होते हैं।
इंटरनेट स्टेशन पर ट्यून इन करें
अपने Mac पर iTunes ऐप में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से संगीत चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
बाईं ओर साइडबार में इंटरनेट रेडियो चुनें।
यदि आपको इंटरनेट रेडियो नहीं दिखाई पड़ता है, तो चुनें संपादित (साइडबार में लाइब्रेरी के सामने), इंटरनेट रेडियो चेकबॉक्स चुनें, तब पूर्ण पर क्लिक करें।
उपलब्ध स्टेशन देखने के लिए, आप जिस प्रकार के संगीत को सुनना चाहते हैं, उसके सामने के त्रिभुज पर क्लिक करें।
ट्यून इन करने के लिए, स्टेशन को डबल क्लिक करें।
यदि आप इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए डायल-अप मॉडम का इस्तेमाल करते हैं, तब सर्वोत्तम नतीजों के लिए 48 किलोबिट्स प्रति सेकंड (kbps) से कम बिट रेट वाला स्टेशन चुनें। किसी स्टेशन का बिट रेट देखने के लिए, स्टेशन चुनें, फिर संपादित > सॉन्ग जानकारी चुनें।
इंटरनेट ब्रॉडकास्ट से कनेक्ट करें।
यदि आप किसी इंटरनेट ब्रॉडकास्ट या ऑडियो फ़ाइल का सटीक URL जानते हों, तो iTunes इससे सीधा कनेक्ट हो सकता है।
अपने Mac पर iTunes ऐप में, फ़ाइल > "ओपन स्ट्रीम" चुनें।
ब्रॉडकास्ट या उस फ़ाइल का फुल URL डालें जिसे आप सुनना चाहते हैं।
महत्वपूर्ण : इस बात का ध्यान रखें कि URL डालते समय आप शामिल करेंगे http:// या https:// प्रेफ़िक्स
iTunes किस प्रकार की फ़ाइल को प्ले कर सकता है यह जानने के लिए, देखें, इंपोर्ट सेटिंग्ज़ चुनें।
आप इंटरनेट ब्रॉडकास्ट से कोई गीत रिकॉर्ड या सेव नहीं कर सकते, पर आप अपने पसंदीदा स्टेशन को अपनी लाइब्रेरी में या किसी गीतमाला में जोड़ सकते हैं, ताकि आप उसे आसानी से ट्यून इन कर सकें।