Mac पर iTunes में अपने गीतमाला की एक कॉपी सेव करें
आप एक गीतमाला एक्सपोर्ट कर सकते हैं — उदाहरण के लिए, यदि आप गीतमाला की एक कॉपी सेव करना चाहते हैं या इसे एक भिन्न कंप्यूटर पर इंपोर्ट करना चाहते हैं, ताकि आपके पास दोनों स्थानों पर समान गीतमाला हो।
आप किसी डेटाबेस में या किसी अन्य ऐप में इस्तेमाल करने के लिए किसी गाने (या गानों) के बारे में जानकारी को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
जब आप गीतमाला एक्सपोर्ट करते हैं या गाने की जानकारी ट्रांसफ़र करते हैं, तो वास्तविक गाने या वीडियो शामिल नहीं होते- केवल उनके बारे में या गीतमाला के बारे में सूचना शामिल होती है।
गीतमाला की कॉपी सेव करें या गीतमाला का इस्तेमाल अन्य कंप्यूटर पर करें।
अपने Mac पर iTunes ऐप्स में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से म्यूज़िक चुनें।
निम्नांकित में से कोई करें:
किसी सिंगल गीतमाला की कॉपी सेव करें या इसे अन्य कंप्यूटर के iTunes में इस्तेमाल करें: बाईं ओर साइडबार में गीतमाला का चयन करें, फ़ाइल > लाइब्रेरी > एक्सपोर्ट गीतमाला चुनें, फिर फ़ॉर्मैट पॉप-अप मेनू से XML चुनें।
iTunes गीतमाला चुनें: चुनें फ़ाइल > लाइब्रेरी > इंपोर्ट गीतमाला। इंपोर्टेड गीतमाला में केवल वे गाने व वीडियो शामिल होते हैं, जो पहले से आपकी iTunes लाइब्रेरी में मौजूद होते हैं। अनुपलब्ध आइटम सूची से हटा दिए जाते हैं।
अपने सभी गीतमाला की एक कॉपी सेव करें: चुनें फ़ाइल > लाइब्रेरी > एक्सपोर्ट लाइब्रेरी। एक्सपोर्टेड सूचना XML फ़ॉर्मैट में सेव कर दिए जाते हैं।
गाने की जानकारी को अन्य ऐप्लिकेशनों पर ट्रांसफ़र करें
अपने Mac पर iTunes ऐप्स में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से म्यूज़िक चुनें।
निम्नांकित में से कोई एक करें:
सभी गाने जानकारी को एक टेक्स्ट फ़ाइल में एक्सपोर्ट करें: एक गीतमाला चुनें, तब चुनें फ़ाइल > लाइब्रेरी > एक्सपोर्ट गीतमाला। सुनिश्चित करें कि फ़ॉर्मैट पॉप-अप मेनू से प्लेन टेक्स्ट का चयन किया गया है (इसके बदले Unicode चुनें यदि आप डबल-बाइट भाषा का प्रयोग करते हैं जैसे जापानी या चाइनीज़, या यदि आप जिस प्रोग्राम को इंपोर्ट कर रहे हैं वह Unicode ओ समझता है)।
हरेक गाने के लिए सभी जानकारी जानकारी विडो से एक्सपोर्ट होता है, न कि लाइब्रेरी या गीतमाला में वर्तमान में दिखने वाले फ़ील्ड्स से।
एक या एकाधिक गानों के लिए जानकारी (दिखाई पड़ने वाले कॉलमों में) कॉपी करें: गाने चुनें और संपादित > कॉपी का चयन करें। तब चुनें, संपादित > पेस्ट इन ऐनदर ऐप (उदाहरण के लिए, कोई ईमेल या टेक्स्ट डॉक्युमेंट)।