macOS Mojave 10.14
iTunes यूज़र गाइड
- स्वागत है
- iTunes क्या है?
-
- आइटम कैसे जोड़ें
- किसी मोबाइल डिवाइस से ख़रीदारियों को ट्रांसफ़र करें
- इंटरनेट से गाने इंपोर्ट करें
- अन्य ऐप्स से संगीत या वीडियो एक्सपोर्ट करें
Mac पर iTunes तथा macOS firewall इस्तेमाल करें
यदि आपके कंप्यूटर की firewall सेटिंग्ज़ आपको iTunes फीचर्स जैसे कि संगीत शेयरिंग, AirTunes, और Apple TV का उपयोग करने में बाधा डालती है तो आप इन फीचर्स का उपयोग करने की सुविधा पाने के लिए सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर सुरक्षा और गोपनीयता चुनें और तब फ़ायरवॉल पर क्लिक करें।
लॉक पर क्लिक करें और अपना एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड टाइप करें।
Firewall विकल्प पर क्लिक करें।
निम्नांकित में से कोई एक करें:
यदि “ब्लॉक ऑल इनकमिंग कनेक्शंस” चयनित है, तो उसे अचयनित करें।
यदि ऐप्लिकेशंस की सूची में iTunes शामिल है, तो “अलाउ इनकमिंग कनेक्शंस” चुनें।
ओके पर क्लिक करें।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.