PC पर iTunes में आइटम जोड़ें और डाउनलोड करें
जैसे ही आप Apple Music से जुड़ेंगे, आप Apple Music से अपनी iCloud संगीत लाइब्रेरी में गीत, ऐल्बम, गीतमाला, टीवी कार्यक्रम, फ़िल्में और संगीत वीडियो जोड़ सकते हैं, जो Apple Music में आपके साइन इन होने पर कभी भी ऐक्सेस किए जा सकते हैं।
आपके द्वारा अपनी iCloud संगीत लाइब्रेरी में किसी आइटम को जोड़े जाने के बाद, आप इसे कभी भी, यहाँ तक कि ऑफ़लाइन रहने पर भी चलाने के लिए अपने कंप्यूटर या डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं।
अपनी iCloud संगीत लाइब्रेरी में आइटम जोड़ें
अपने PC पर iTunes ऐप में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से एक विकल्प (संगीत या फ़िल्में, उदाहरण के लिए) चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
आइटम पर दायाँ-क्लिक करें, फिर "iCloud संगीत लाइब्रेरी में जोड़ें" का चयन करें।
यदि आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो या तो आप Apple Music में साइन इन नहीं हैं या फिर प्राथमिकता में iCloud संगीत लाइब्रेरी विकल्प नहीं चुना गया है।
संपादित करें > प्राथमिकताएँ चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, सुनिश्चित करें कि iCloud संगीत लाइब्रेरी चुनी हुई है, फिर “ठीक है” पर क्लिक करें। जब यह इस चेकबॉक्स का चयन किया जाता है, तो आपको वे आइटम भी दिखाई पड़ सकते हैं, जिन्हें आपने अन्य कंप्यूटर और डिवाइस पर जोड़ा है।
अपनी डिवाइस पर आइटम डाउनलोड करें
महत्वपूर्ण : Apple Music से आप जो आइटम डाउनलोड करते हैं, उन्हें किसी डिस्क में बर्न नहीं किया जा सकता या iPad या iPod जैसे किसी डिवाइस पर जोड़ा नहीं जा सकता। आइटम को Apple Music से सीधा किसी डिवाइस पर ही डाउनलोड किया जा सकता है। सिंकिंग का परिचय देखें।
अपने PC पर iTunes ऐप में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से एक विकल्प (संगीत या फ़िल्में, उदाहरण के लिए) चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
आइटम के सामने iCloud डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
केवल अपने डाउनलोड किए आइटम को देखने के लिए, बाईं ओर साइडबार में डाउनलोड किया गया चुनें।
यदि आप अपने Apple Music सब्सक्रिप्शन को नवीनीकृत नहीं करते हैं, तो डाउनलोड किए गए आइटम आपके कंप्यूटर पर तो बने रहते हैं, पर आप उन्हें तब तक नहीं चला सकते जब तक आप फिर से नहीं जुड़तें।
नुस्ख़ा : गानों को अपनी लाइब्रेरी में जोड़े बगैर किसी गीतमाला में जोड़ने के लिए, चुनें संपादन > प्राथमिकता चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, तब अचयनित करें “गीतमालाओं में गीतों को जोड़ते समय उन्हें लाइब्रेरी में जोड़ें।”