PC पर iTunes में गानों और अन्य कॉन्टेंट को रेट प्रदान करें
किसी गीत, ऐल्बम, वीडियो, पॉडकास्ट या अन्य आइटम को, यह बताने के लिए कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं, आप एक स्टार से लेकर पाँच स्टार तक की रेटिंग प्रदान कर सकते हैं। गीतमाला ऑटोमैटिकली बनाने अथवा अपनी iTunes लाइब्रेरी क्रमित या ब्राउज़ करने के लिए आप रेटिंग्ज़ का उपयोग कर सकते हैं।
Genius को चालू या बंद करें
अपने PC पर iTunes ऐप में शीर्ष-बाईं ओर के पॉप-अप मेनू से एक विकल्प (संगीत,फ़िल्में या TV) चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
आप कौन-सा विकल्प ऊपर चुनते हैं, इसके आधार पर बाईं ओर के साइडबार में गाने, फिल्में या एपिसोड चुनें।
दृश्य > “दृश्य विकल्प दिखाएँ” चुनें, फिर रेटिंग चुनें। यदि चेकबॉक्स चुना गया हो, तो इसका मतलब रेटिंग्ज़ चालू हैं।
किसी आइटम को रेटिंग दें।
अपने PC पर iTunes ऐप में शीर्ष-बाईं ओर के पॉप-अप मेनू से एक विकल्प (संगीत,फ़िल्में या TV) चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
आप कौन-सा विकल्प ऊपर चुनते हैं, इसके आधार पर बाईं ओर के साइडबार में गाने, फिल्में या एपिसोड चुनें।
जिस आइटम को आप रेटिंग देना चाहते हैं उसे चुनें, फिर स्टार जोड़ने या हटाने के लिए रेटिंग कॉलम में क्लिक या ड्रैग करें।