अपने PC पर iTunes फ़ाइल को सहेजने की जगह बदलें
डिफ़ॉल्ट रूप से संगीत, TV कार्यक्रम, फ़िल्में, पॉडकास्ट और अन्य फ़ाइल जो आपकी iTunes लाइब्रेरी में दिखाई पड़ती हैं, सबफ़ोल्डर में यूज़र फ़ोल्डर के भीतर सहेजी जाती हैं :
Music\iTunes\iTunes Media
अपनी iTunes फाइलें निर्दिष्ट करें
अपने PC पर iTunes ऐप में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से एक विकल्प (संगीत या फ़िल्में, उदाहरण के लिए) चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
निम्नांकित में से कोई एक करें:
पता करें कि फ़ाइल कहाँ रखी गई है: आइटम का चयन करें, और तब संपादित > [आइटम] जानकारी का चयन करें।
फाइल पेन के नीचे (लोकेशन के बग़ल में) फ़ाइल का पाथ दिखाई पड़ता है।
File Explorer में फ़ाइल दिखाएँ : आइटम चुनें, फिर फ़ाइल > “Windows Explorer में दिखाएँ” चुनें।
इंपोर्टेड फ़ाइलों को रखने की जगह बदलें
आप अपनी iTunes मीडिया फ़ाइलों के रखे जाने की जगह बदल सकते हैं।
महत्वपूर्ण : बेहतर परिणामों के लिए, iTunes फोल्डर पर या उसके अंदर के फोल्डर्स में लोकेशन न बदलें।
अपने PC पर iTunes ऐप में, संपादित करें > प्राथमिकता चुनें, फिर ऐडवांस्ड पर क्लिक करें।
चेंज पर क्लिक करें, फिर अपनी फ़ाइलों के लिए एक नया लोकेशन चुनें।
अब के बाद, आपके द्वारा इंपोर्ट किए जाने वाले नए गानें तथा अन्य आइटम नए स्थाप पर स्टोर किए जाएंगे। आपके द्वारा पहले से इंपोर्टेड किए हुए गाने अपने मौजूदा लोकेशन में ही रहेंगे।
iTunes फोल्डर में इंपोर्ट की गईं फ़ाइल के स्टोरिंग पर वापस जाने के लिए “संपादित करें” > प्राथमिकता चुनें, उन्नत पर क्लिक करें, फिर “रीसेट करें” पर क्लिक करें।
यदि iTunes में गाना नहीं दिखाई पड़ता
यदि आप गानों को iTunes फ़ोल्डर से बाहर ले जाते हैं, तो उन्हें प्ले करने से पहले आपको गानों को दुबारा iTunes में जोड़ना पड़ सकता है।
यदि आप iTunes लाइब्रेरी फ़ाइल को फेंक देते हैं, तो गाने की फाइलों के iTunes फ़ोल्डर में रहने के बावजूद आपके गाने आपकी लाइब्रेरी में नहीं दिखाई देंगे।
यदि फाइलें रहस्यमय ढंग से गायब हो जाती हैं, तो अप-टु-डेट एंटिवायरस सॉफ़्टवेयर के साथ अपने कंप्यूटर का फ़ुल स्कैन रन करें।
आपके गाने फिर से लाइब्रेरी में दिखें, इसके लिए:
सबसे पहले अपने iTunes फ़ोल्डर को (डिफ़ॉल्ट रूप से, यह आपके PC के संगीत फ़ोल्डर में स्थित होता है) iTunes विंडो में ड्रैग करें। गाने आपकी लाइब्रेरी में फिर प्रकट होते हैं। यदि iTunes लाइब्रेरी फ़ाइल शामिल थी, तो आप अपनी मूल गीतमाला भी देखेंगे।
यदि उपर्युक्त सुझाव कारगर न हुआ, तो हो सकता है आपके गाने आपकी हार्ड डिस्क में कहीं और हों। स्टार्ट पर जाएँ, “खोजें” चुनें और टाइटल या आर्टिस्ट द्वारा कोई गाना खोजें। iTunes में दुबारा गाने शामिल करने के लिए iTunes में गानों वाले फ़ोल्डर ड्रैग करें।
यदि सर्च करने पर आपको गाना नहीं मिलता है, तो रिसाइकल बिन देखें।