अपने PC पर Windows के लिए iCloud सेटअप करें
Windows के लिए iCloud ऐप से आप iCloud में संग्रहित जानकारी को अपने PC पर ऐक्सेस कर सकते हैं।
नोट : Windows के लिए iCloud का उपयोग करने से पहले आपको अपने iPhone, iPad, iPod touch या Mac पर iCloud सेटअप करना होगा। iCloud यूज़र गाइड में अपने सभी डिवाइस में iCloud सेटअप करें देखें।
Windows के लिए iCloud सेटअप करें
अगर आपके पास “Windows के लिए iCloud” पहले से नहीं है, तो उसे Microsoft Store से डाउनलोड करें। Apple सहायता लेख Windows के लिए iCloud डाउनलोड करें देखें।
अपने Windows कंप्यूटर पर, Windows के लिए iCloud खोलें।
अपने Apple खाते में साइन इन करें।
सुनिश्चित करें कि आप उसी Apple खाते में साइन इन करें, जिसका उपयोग आप अपने iPhone, iPad, iPod touch या Mac पर करते हैं।
यदि प्रॉम्पट दिया जाए, तो किसी विश्वसनीय डिवाइस या फ़ोन नंबर पर भेजे गए कोड को दर्ज करके या “सुरक्षा की” का उपयोग करके अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
प्रत्येक ऐप या फ़ीचर के लिए निचले दाएँ कोने में “सिंक करें” [ऐप या फ़ीचर] या “अभी नहीं” पर क्लिक करें।
कुछ ऐप्स और फ़ीचर के लिए, आप सेटअप प्रक्रिया के दौरान “बेहतर सेटिंग्ज़” भी समायोजित कर सकते हैं या एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं।
चुनें कि iCloud एनालिटिक्स शेयर करना है या नहीं, फिर “सेटअप समाप्त करें” पर क्लिक करें।
विशिष्ट iCloud फ़ीचर सेटअप करने की ज़्यादा जानकारी के लिए इनमें से कोई देखें :
Windows के लिए iCloud की संगतता
यदि आप प्रबंधित Apple खाते का उपयोग करते हैं : Windows के लिए iCloud समर्थित नहीं है। Apple प्लैटफ़ॉर्म परिनियोजन यूज़र मार्गदर्शिका में प्रबंधित Apple खातों के बारे में को देखें।
यदि आपने iCloud के लिए एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन चालू किया है: आप तभी साइन इन कर सकते हैं यदि आपके Windows कंप्यूटर में iCloud for Windows 14.1 या उसके बाद का वर्ज़न हो।
iCloud for Windows 14.2 या इसके बाद वाले वर्ज़न के साथ, आप तभी साइन इन कर सकते हैं यदि आपका विश्वसनीय Apple डिवाइस आपके पीसी की Bluetooth® रेंज में है या यदि वे दोनों एक ही Wi-Fi राउटर का उपयोग कर रहे हैं। यदि आप किसी VPN का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इसे कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए।
Apple सहायता लेख iCloud के लिए एडवांस डेटा सुरक्षा चालू करने का तरीक़ा देखें।
यदि आपने अपने खाते में सुरक्षा कुंजियाँ जोड़ी हैं: आप तभी साइन इन कर सकते हैं जब आपके Windows कंप्यूटर में iCloud for Windows 15 या उसके बाद का वर्ज़न हो। Apple सहायता लेख देखें : Apple खाते के लिए सुरक्षा कुंजियों के बारे में जानकारी।