अपने Windows कंप्यूटर से iCloud में तस्वीरें और वीडियो जोड़ें
Windows के लिए iCloud से आप तस्वीरों और वीडियो को iCloud तस्वीर में अपलोड करने के लिए अपने Windows कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं। आपकी तस्वीरें और वीडियो उन सभी डिवाइस पर दिखाई देते हैं जिन पर iCloud तस्वीर चालू है।
अपने Windows कंप्यूटर पर, File Explorer खोलें।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
नैविगेशन पेन में iCloud तस्वीर में तस्वीरों और वीडियो को ड्रैग करें।
यदि आपको iCloud तस्वीर दिखाई नहीं देता है, तो नैविगेशन पेन में तस्वीर पर क्लिक करें और iCloud तस्वीर पर डबल-क्लिक करें।
तस्वीरों या वीडियो पर राइट-क्लिक करें, उसके बाद “शेयर करें” को चुनें। “इसका उपयोग करके शेयर करें” के नीचे, iCloud तस्वीर को चुनें।
यदि आप Windows संस्करण 7 के लिए iCloud का उपयोग कर रहे हैं, तो तस्वीरें और वीडियो जोड़ने का तरीका जानें।
नोट : यदि आप अपने Windows कंप्यूटर पर किसी तस्वीर या वीडियो को संपादित करते हैं, तो वे संपादन आपके Apple डिवाइस या iCloud.com पर दिखाई नहीं देते हैं। यदि आप संपादित फ़ाइल को iCloud तस्वीर में जोड़ना चाहते हैं, तो उसे नई फ़ाइल के रूप में अपलोड करें।