Windows के लिए iCloud में तस्वीरें और वीडियो डिलीट करना और पुन: प्राप्त करना
Windows के लिए iCloud के साथ, आप iCloud तस्वीर में संग्रहित तस्वीरें और वीडियो अपने PC से डिलीट कर सकते हैं।
जब आप किसी तस्वीर या वीडियो को डिलीट करते हैं, तो वह आपके उन सभी डिवाइस से भी डिलीट हो जाता है जिन पर iCloud तस्वीर चालू है। यदि आप अपना विचार बदल देते हैं, तो उसके स्थायी रूप से डिलीट होने से पहले आपके पास उसे रिकवर करने के लिए 30 दिन का समय होता है।
तस्वीरें और वीडियो डिलीट करें
अपने Windows कंप्यूटर पर, File Explorer खोलें, फिर नैविगेशन पेन में iCloud तस्वीर पर क्लिक करें।
यदि आपको iCloud तस्वीर दिखाई नहीं देता है, तो नैविगेशन पेन में तस्वीर पर क्लिक करें और iCloud तस्वीर पर डबल-क्लिक करें।
डिलीट करने के लिए तस्वीर या वीडियो चुनें फिर Delete कुँजी दबाएँ।
नोट : Windows 14.2 या उसके बाद के संस्करण के लिए iCloud में, यदि आप Microsoft Photos ऐप में कोई तस्वीर डिलीट करते हैं, तो तस्वीर आपके उन सभी डिवाइसों से भी डिलीट कर दी जाती है जिन पर “iCloud तस्वीर” चालू है।
तस्वीरें और वीडियो रिकवर करें
रीसाइकल बिन देखें : यदि आपने अपने Windows कंप्यूटर पर तस्वीर या वीडियो को डिलीट किया है, तो रीसाइकल बिन खोलें और फ़ाइल का पता लगाएँ। तस्वीर या वीडियो पर राइट-क्लिक करें, फिर 'बहाल करें' चुनें।
वेब पर फ़ाइलें पुन: प्राप्त करना : यदि आपको रीसाइकल बिन में अपनी पसंद की तस्वीर या वीडियो नहीं दिखती है (या आप किसी और डिवाइस पर डिलीट की गई तस्वीर या वीडियो पुन: प्राप्त करना चाहते हैं), तो iCloud.com पर जाएँ। आप iCloud तस्वीर में 'हाल ही में डिलीट किए गए' ऐल्बम से तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने के 30 दिनों के अंदर उन्हें पुन: प्राप्त कर सकते हैं। निर्देशों के लिए, iCloud यूज़र गाइड में iCloud.com पर तस्वीरें और वीडियो डिलीट करना और पुन: प्राप्त करना देखें।
आप अपने PC से डाउनलोड की गई तस्वीर या वीडियो को हटा सकते हैं, लेकिन अपने iCloud तस्वीर फ़ोल्डर में थंबनेल रख सकते हैं। अपने PC पर जगह ख़ाली करने के लिए iCloud फ़ाइलें और तस्वीरें हटाएँ देखें।
यदि आप Windows संस्करण 7 के लिए iCloud का उपयोग कर रहे हैं, तो तस्वीरें डिलीट करने का तरीका जानें।