Windows के लिए iCloud में तस्वीर सेट अप करें
Windows के लिए iCloud के साथ, आप iCloud में स्टोर की गई तस्वीरें और वीडियो किसी Windows कंप्यूटर से ऐक्सेस कर सकते हैं, जिनमें iCloud तस्वीरें, iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी, और शेयर किए गए एल्बम में स्टोर की गई फ़ोटो और वीडियो भी शामिल हैं।
आप जिन तरीकों से 'तस्वीरें' के साथ iCloud का इस्तेमाल कर सकते हैं उनके बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, iCloud यूज़र गाइड में तस्वीरें और वीडियो साझा करना और उन्हें iCloud की मदद से अप टू डेट बनाए रखना देखें।
अपने Windows कंप्यूटर पर, Windows के लिए iCloud खोलें, फिर तस्वीरें चुनें।
'तस्वीर' के बगल में विकल्प बटन पर क्लिक करें, फिर तस्वीर की उन सुविधाओं को चुनें जिनका आप उपयोग करना चाहते हैं।
अगर आप अपने iCloud तस्वीरें और iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी को अपने PC पर ऐक्सेस करना चाहते हैं तो iCloud तस्वीरें चुनें। तस्वीरें और वीडियो C:\Users\[user name]\Pictures\iCloud Photos\Photos में स्टोर किए जाते हैं।
नुस्ख़ा : Windows के लिए iCloud संस्करण 14.2 या इसके बाद वाले संस्करण में, आप तस्वीरें या वीडियो हाई-एफ़िशिएंसी प्रारूप में और वीडियो HDR प्रारूप में डाउनलोड करना चुन सकते हैं। एडवांस बटन पर क्लिक करें, फिर अपना चयन करें।
अगर आप अपने iCloud शेयर किए गए एल्बम को अपने PC पर ऐक्सेस करना चाहते हैं, तो 'शेयर किए गए एल्बम' चुनें। शेयर किए गए एल्बम की तस्वीरें और वीडियो जहाँ स्टोर किए जाते हैं वह स्थान बदलने के लिए, 'बदलें' पर क्लिक करें।
नोट : आप C:\ ड्राइव पर ही किसी स्थान को अन्य फ़ोल्डर में बदल सकते हैं। बाहरी ड्राइव समर्थित नहीं हैं।
“पूर्ण” पर क्लिक करें, फिर “लागू करें” पर क्लिक करें।
उपयोग करने के लिए अपने पसंदीदा फ़ीचर्स सेटअप कर लेने पर, यह जानें कि आप तस्वीरें और वीडियो कहाँ देख सकते हैं, अपनी iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का उपयोग कहाँ कर सकते हैं, और कहाँ शेयर किए गए एल्बम देख सकते हैं।
यदि आप Windows संस्करण 7 के लिए iCloud का उपयोग कर रहे हैं, तो तस्वीर सेट अप करने का तरीका जानें।