अपने Windows कंप्यूटर पर iCloud पासवर्ड सेट अप करें
Windows के लिए iCloud का सेट अप करने के बाद, आप ब्राउज़र एक्सटेंशन का उपयोग करके Google Chrome या Microsoft Edge में अपने पासवर्ड ऐक्सेस करने के लिए iCloud पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। आप iCloud पासवर्ड ऐप में अपने पासवर्ड भी प्रबंधित कर सकते हैं।
अपने Windows कंप्यूटर पर iCloud पासवर्ड का उपयोग करने के लिए आपको Windows के लिए iCloud ऐप में उस खाते से साइन इन करना होगा जिस पर द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण चालू हो और जिस डिवाइस पर सुरक्षा कोड आया है, उस पर iOS 14, iPadOS 14, macOS 11 या बाद का संस्करण इंस्टॉल हो। Apple सहायता लेख Apple ID के लिए द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण देखें।
नोट : जब आप iCloud पासवर्ड ब्राउज़र एक्सटेंशन को सक्षम करते हैं, तो ब्राउज़र का बिल्ट-इन पासवर्ड सहेजें फ़ीचर बंद कर दिया जाता है।
अपने Windows कंप्यूटर पर, Windows के लिए iCloud खोलें, पासवर्ड चुनें, फिर “लागू करें” पर क्लिक करें।
आप iCloud पासवर्ड ऐप में अपने पासवर्ड प्रबंधित कर सकते हैं।
यदि आप किसी वेब ब्राउज़र में iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन का उपयोग करना चाहते हैं, तो ब्राउज़र के नाम के पास "एक्सटेंशन इंस्टॉल करें" पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
अपने Apple डिवाइस पर iCloud में पासवर्ड कैसे सहेजते हैं, यह जानने के लिए iCloud यूज़र गाइड में अपने सभी डिवाइस पर iCloud कीचेन और iCloud पासवर्ड सेट अप करें देखें।