अपने Windows कंप्यूटर में किसी वेब ब्राउज़र में QR कोड स्कैन करना
यदि आप किसी वेबसाइट पर द्वि-चरणीय सत्यापन या द्वि-आंशिक सत्यापन सेटअप करते हैं, तो अपने खाते में साइन इन करने के लिए आपको एक सत्यापन कोड दर्ज करना होगा। कुछ वेबसाइटों पर आप QR कोड स्कैन करके सत्यापन कोड प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपने Windows के लिए iCloud में iCloud पासवर्ड सेटअप किए हैं, तो आप वेबसाइट पर QR कोड स्कैन कर सकते हैं और अपने PC पर सत्यापन कोड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कैमरा या अलग से प्रमाणीकरण ऐप की आवश्यकता नहीं होगी।
नोट : iCloud पासवर्ड ऐप केवल Windows कंप्यूटर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास Mac है, तो आप इसके बजाय पासवर्ड ऐप का उपयोग कर सकते हैं (macOS 15 या बाद का संस्करण)। Mac के लिए पासवर्ड यूज़र मार्गदर्शिका देखें।
सुनिश्चित करें कि iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन सक्षम किया गया है
QR कोड स्कैन करने के लिए आपको iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन को सक्षम करना होगा। यदि एक्सटेंशन सक्षम किया गया है, तो ब्राउज़र के टूलबार में दिखाई देता है। यदि
दिखाई देता है, तो iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन सक्षम करेंदेखें।
QR स्कैन को अपने आप स्कैन करना
Windows कंप्यूटर पर Chrome, Edge या Firefox में, उस वेबसाइट पर जाएँ जिस पर आप QR कोड स्कैन करके सत्यापन कोड प्राप्त कर सकते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
QR कोड पर राइट-क्लिक करें, फिर 'सत्यापन कोड सेटअप करें' पर क्लिक करें।
ब्राउज़र के टूलबार में iCloud पासवर्ड बटन पर क्लिक करें, फिर “इसका सत्यापन कोड सेटअप करें” के नीचे अपना खाता चुनें।
दिखाई देने वाली iCloud पासवर्ड ऐप विंडो में, आवश्यक होने पर साइन इन करें, वेबसाइट के लिए अपना खाता चुनें, फिर 'सत्यापन कोड जोड़ें' पर क्लिक करें।
Chrome, Edge या Firefox में, वेबसाइट पर जाएँ, सत्यापन कोड फ़ील्ड में क्लिक करें, फिर सत्यापन कोड चुनें।
आप iCloud पासवर्ड से भी सत्यापन कोड को कॉपी कर सकते हैं।
QR कोड कुंजी मैन्युअल रूप से जोड़ना
Windows कंप्यूटर पर Chrome, Edge या Firefox में, उस वेबसाइट पर जाएँ जिस पर आप QR कोड स्कैन करके सत्यापन कोड प्राप्त कर सकते हैं।
QR कोड कुंजी को कॉपी करें। (यह आम तौर पर संख्याओं और अक्षरों की लंबी स्ट्रिंग जैसा दिखाई देता है।)
वेबसाइट के अपने खाते पर क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करें।
कुंजी को “सेटअप कुंजी” फ़ील्ड में पेस्ट करें, फिर 'सहेजें' पर क्लिक करें।
Chrome, Edge या Firefox में, वेबसाइट पर जाएँ, सत्यापन कोड फ़ील्ड में क्लिक करें, फिर सत्यापन कोड चुनें।
आप iCloud पासवर्ड से भी सत्यापन कोड को कॉपी कर सकते हैं।