अपने Windows कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र में iCloud पासवर्ड ऑटोफ़िल करें
जब आप Windows के लिए iCloud में iCloud पासवर्ड का सेटअप करते हैं, तो आप Google Chrome, Microsoft Edge या Firefox में iCloud कीचेन में संग्रहित पासवर्ड ऐक्सेस कर सकते हैं।
नोट : iCloud पासवर्ड ऐप केवल Windows कंप्यूटर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास Mac है, तो आप इसके बजाय पासवर्ड ऐप का उपयोग कर सकते हैं (macOS 15 या बाद का संस्करण)। Mac के लिए पासवर्ड यूज़र मार्गदर्शिका देखें।
iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन सक्षम करें
आपको अपने पासवर्ड का एक्सेस करने के लिए iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन को सक्षम करना चाहिए। यदि ऐक्सटेंशन सक्षम है, तो आपको ब्राउज़र के टूलबार में दिखाई देता है।
Chrome, Edge या Firefox में, ब्राउज़र के टूलबार में
पर क्लिक करें।
छह-अंक वाला एक सत्यापन कोड जनरेट होता है और एक पॉप-अप विंडो में दिखाई देता है।
डायलॉग में छह-अंकीय सत्यापन कोड दर्ज करें।
Chrome, Edge, या Firefox में सहेजा गया पासवर्ड ऐक्सेस करें
यदि आप किसी ऐसी वेबसाइट पर हैं, जिसके लिए आपने पासवर्ड सहेजा था, तो iCloud पासवर्ड आपके लिए उसे ऑटोफ़िल कर सकता है।
Chrome, Edge या Firefox में, उस वेबसाइट पर जाएँ जहाँ आपने पासवर्ड सहेजा है।
निम्न में से कोई कार्य करें :
यूज़रनेम फ़ील्ड में क्लिक करें, फिर खाता चुनें।
ब्राउज़र के टूलबार में iCloud पासवर्ड बटन पर क्लिक करें, फिर खाता चुनें।
वेबसाइट पर यूज़रनेम और पासवर्ड ऑटोमैटिकली भर दिए जाते हैं और आप साइन इन कर सकते हैं। यदि आप वेबसाइट के लिए सत्यापन कोड का सेट अप करते हैं, तो सत्यापन कोड भी अपने आप भर जाता है।
नया पासवर्ड जोड़ें
जब आप कोई नया खाता बनाते हैं या यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करते हैं, जो iCloud में सहेजा नहीं गया है, तो iCloud पासवर्ड उन क्रेडेंशियल को सहेज सकता है। आप इसके बाद अपने उन Apple डिवाइस पर यूज़रनेम और पासवर्ड ऐक्सेस कर सकते हैं जिन पर iCloud कीचेन चालू है।
Chrome, Edge या Firefox में, वेबसाइट पर नया खाता बनाएँ या दर्ज करें।
iCloud में खाता जोड़ने के लिए डायलॉग में “पासवर्ड सहेजें” पर क्लिक करें।
आप iCloud पासवर्ड ऐप में पासवर्ड भी जोड़ सकते या अपडेट कर सकते हैं।
मौजूदा पासवर्ड अपडेट करें
यदि आपने किसी वेबसाइट पर अपना पासवर्ड बदल दिया है और iCloud में पुराना पासवर्ड सहेजा गया है, तो अगली बार वेबसाइट पर साइन इन करने पर आप उसे अपडेट कर सकते हैं। पासवर्ड को आपके उन Apple डिवाइस पर भी अप-टू-डेट रखा जाता है जिन पर iCloud कीचेन चालू होता है।
Chrome, Edge या Firefox में, किसी वेबसाइट पर जाएँ और यूज़र नाम और अपडेट किए गए पासवर्ड के साथ साइन इन करें।
iCloud में खाता अपडेट करने के लिए डायलॉग में पासवर्ड सहेजें पर क्लिक करें।
नोट : यदि पासवर्ड शेयर किए गए ग्रुप में है, तो डायलॉग नहीं दिखेगा। इसके बजाय, iCloud पासवर्ड ऐप में यूज़रनेम या पासवर्ड संपादित करें।