
iCloud.com पर नोट्स में फ़ोल्डर या नोट्स की सूची दिखाएँ
यदि आप iPad पर iCloud.com में साइन इन करते हैं, तो हो सकता है कि आपको साइडबार में केवल फ़ोल्डर सूची या नोट्स सूची दिखाई दे। आप उनके बीच स्विच कर सकते हैं।
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
अपने सभी नोट्स देखने के लिए “सभी iCloud” फ़ोल्डर चुनें।
साइडबार देखने के लिए :
पर टैप करें।
आप अपने iPad को लैंडस्केप ओरिएंटेशन में बदलने की कोशिश भी कर सकते हैं।
फ़ोल्डर सूची देखने के लिए :
पर टैप करें। फ़ोल्डर सूची फ़ोल्डर आइकन
के पास फ़ोल्डर के नाम को दिखाती है।
नोट्स सूची देखने के लिए : फ़ोल्डर के अंदर मौजूद नोट्स की सूची देखने के लिए फ़ोल्डर पर टैप करें। अपना इच्छित नोट देखने के लिए आपको कोई अन्य फ़ोल्डर चुनना पड़ सकता है।
अपने सभी नोट्स देखने के लिए, “सभी iCloud” फ़ोल्डर चुनें।
इसे भी देखेंiCloud.com पर फ़ोल्डर में नोट्स व्यवस्थित करें