
iCloud.com पर iCloud Drive में फ़ाइलें और फ़ोल्डर को शेयर करें
आप iCloud Drive में फ़ाइल और फ़ोल्डर शेयर कर सकते हैं ताकि अन्य लोग उन्हें देख और संपादित कर सकें।
नोट : आप iPad पर शेयर की गई Pages, Numbers और Keynote फ़ाइलें देख तो सकते हैं, लेकिन उन्हें संपादित नहीं कर सकते हैं।
फ़ाइलें और फ़ोल्डर शेयर करें
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
पर टैप करें, उस फ़ाइल या फ़ोल्डर को चुनें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर
पर टैप करें।
उन लोगों के ईमेल पते जोड़ें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं। शेयर विकल्प पर टैप करें, फिर चुनें कि फ़ाइल या फ़ोल्डर को कौन ऐक्सेस कर सकता है, कौन परिवर्तन कर सकता है और क्या प्रतिभागी फ़ाइल या फ़ोल्डर में लोगों को जोड़ सकते हैं या नहीं।
“शेयर करें” पर टैप करें और जब आपकी फ़ाइल के लिंक के साथ एक नई विंडो दिखाई दे, तो लिंक को कॉपी करें और भेजें।
महत्वपूर्ण : लिंक अपने आप नहीं भेजा जाता है। आपको उस व्यक्ति को लिंक भेजना होगा जिसके साथ आप शेयर करना चाहते हैं।
जब आप कोई फ़ोल्डर शेयर करते हैं, तो केवल सहभागी ही शेयर किए गए फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइलें देख सकते हैं। अधिक लोगों को फ़ाइलें ऐक्सेस करने के लिए आमंत्रित करने के लिए आपको शेयर किए गए फ़ोल्डर की सेटिंग्ज़ बदलनी होंगी। आप शेयर किए गए फ़ोल्डर में कोई एक फ़ोल्डर या फ़ाइल नहीं चुन सकते हैं और उसमें सहभागी नहीं जोड़ सकते हैं।
शेयर की गई फ़ाइलें देखें
आप अपनी शेयर की गई सभी फ़ाइलों को, उन्हें शेयर करने वालों के आधार पर क्रमबद्ध करके देख सकते हैं।
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में “शेयर किया गया” पर टैप करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखता है, तो
पर टैप करें।
प्रतिभागियों को जोड़ने या हटाने के लिए या फ़ाइल शेयर करना बंद करने के लिए, iCloud Drive में फ़ाइल और फ़ोल्डर के लिए शेयर करने की सुविधा प्रबंधित करें देखें।