
iCloud.com पर नोट्स बनाएँ
आप एक नया नोट शुरू कर सकते हैं और पंक्तियों या शब्दों का फ़ॉर्मैट बदल सकते हैं। नोट्स को अंतिम-संशोधित तिथि के अनुसार सूचीबद्ध किया जाता है, नोट्स की सूची में नवीनतम नोट सबसे ऊपर होता है।

icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
Notes टूलबार में
पर टैप करें।
पोर्ट्रेट मोड में, यदि साइडबार दिखाई देती है, तो
नोट्स सूची के शीर्ष भाग पर होता है। यदि आपको नोट्स सूची दिखाई नहीं देती है, तो iCloud.com पर नोट्स में फ़ोल्डर या नोट्स की सूची दिखाएँ देखें।
नुस्ख़ा : iCloud.com होमपेज से नोट बनाने के लिए नोट टाइल के कोने में
पर टैप करें। iCloud.com पर कहीं से भी एक नया नोट बनाने के लिए टूलबार में
पर टैप करें, फिर “रिमाइंडर” पर टैप करें।
अपना नोट टाइप करें।
आपके परिवर्तन ऑटोमैटिकली सहेजे जाते हैं और आपका नया नोट नोट्स सूची में दिखाई देता है, जिसे नोट के पहले कुछ शब्दों द्वारा पहचाना जा सकता है।
किसी नोट में लाइन या शब्दों की फ़ॉर्मैटिंग बदलने के लिए वह टेक्स्ट चुनें, जिसे आप फ़ॉर्मैट करना चाहते हैं, नोट टूलबार में
पर टैप करें, फिर वह फ़ॉर्मैट चुनें जिसे आप लागू करना चाहते हैं।