
iCloud.com पर iCloud Drive में शेयर की गई फ़ाइलें या फ़ोल्डर डिलीट करें
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
पर टैप करें, फिर उस फ़ाइल या फ़ोल्डर को चुनें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
पर टैप करें और पुष्टि करें कि आप फ़ाइल या फ़ोल्डर डिलीट करना चाहते हैं।
निम्न में से एक क्रिया होती है :
यदि आप ओनर हैं: फ़ाइल या फ़ोल्डर को शेयर करने वाले सभी डिवाइस से हटा दिया जाता है। आप iCloud.com पर डिलीट की गईं फ़ाइलों को रिकवर कर सकते हैं।
यदि आप एक प्रतिभागी हैं, जो शेयर की गई फ़ाइलें बदल सकते हैं : शेयर किए गए फ़ोल्डर के अंदर मौजूद फ़ोल्डर या फ़ाइल को डिलीट करने से यह सभी के डिवाइस से डिलीट हो जाता है। शेयर किए गए फ़ोल्डर को डिलीट करने से वह आपके डिवाइस से हट जाता है लेकिन वह ओनर के या अन्य सहभागियों के डिवाइस से नहीं हटता है। आप फ़ाइल या फ़ोल्डर को फिर से उस मूल लिंक पर टैप करके ऐक्सेस कर सकते हैं, जिसे ओनर ने शेयर किया है, जब तक कि फ़ाइल के ओनर ने फ़ाइल या फ़ोल्डर की शेयरिंग बंद नहीं की हो।