
iCloud.com पर iCloud Drive में, फ़ाइलों और फ़ोल्डर के लिए शेयरिंग प्रबंधित करें
फ़ाइल या फ़ोल्डर शेयर करने के बाद, आप प्रतिभागियों को जोड़ या हटा सकते हैं, शेयरिंग विकल्प बदल सकते हैं या शेयरिंग रोक सकते हैं। यदि आप भागीदार हैं, तो आप स्वयं हट सकते हैं और आप अन्य प्रतिभागियों को जोड़ या हटा सकते हैं।
स्वामी और प्रतिभागी की भूमिकाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, What can you do in a shared file or folder onआप iCloud.com पर शेयर की गई फ़ाइल या फ़ोल्डर में क्या कर सकते हैं?
नोट : आप iPad पर शेयर की गई Pages, Numbers और Keynote फ़ाइलें देख तो सकते हैं, लेकिन उन्हें संपादित नहीं कर सकते हैं।
यदि आप मालिक हैं, तो शेयरिंग प्रबंधित करें
यदि आप फ़ाइल या फ़ोल्डर के मालिक हैं, तो आप सहभागियों और शेयरिंग सेटिंग्ज़ को प्रबंधित कर सकते हैं।
नोट : आप शेयर किए गए फ़ोल्डर में किसी एक फ़ाइल के लिए शेयरिंग सेटिंग्ज़ नहीं बदल सकते हैं। आपको फ़ोल्डर की सेटिंग्ज़ बदलनी होंगी।
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
पर टैप करें, फिर शेयर की गई फ़ाइल या फ़ोल्डर को चुनें।
, फिर निम्न में से कोई भी काम करें:
सहभागी जोड़ें: लोग जोड़ें या लिंक भेजें पर टैप करें।
निजी रूप से शेयर किए गए आइटम से प्रतिभागियों को हटाएँ: व्यक्ति के नाम पर टैप करें, फिर
पर टैप करें और ऐक्सेस हटाएँ चुनें।
निजी रूप से शेयर किए गए आइटम के प्रतिभागी के लिए शेयरिंग विकल्प संपादित करें: व्यक्ति का नाम टैप करें, फिर
टैप करें और ऐक्सेस स्तर (परिवर्तन कर सकता है या केवल देख सकता है)चुनें।
सभी के लिए शेयरिंग विकल्प संपादित करें : शेयर विकल्प पर टैप करें।
लिंक को शेयर फ़ाइल या फ़ोल्डर में कॉपी करें: लिंक कॉपी करें पर टैप करें।
पूर्ण पर टैप करें।
यदि आप सहभागी हैं, तो लोगों को जोड़ें या निकालें
यदि किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर का ओनर इसकी अनुमति देता है, तो प्रतिभागी शेयर की गई फ़ाइल या फ़ोल्डर में से अन्य लोगों को जोड़ या हटा सकते हैं। हालाँकि, वे अपने द्वारा जोड़े गए लोगों की शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित नहीं कर सकते हैं और वे ओनर को हटा नहीं सकते हैं।
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
पर टैप करें, फिर शेयर की गई फ़ाइल या फ़ोल्डर को चुनें।
, फिर निम्न में से कोई भी काम करें:
सहभागी जोड़ें: लोग जोड़ें या लिंक भेजें पर टैप करें।
प्रतिभागियों को निकालें : व्यक्ति का नाम चुनें, फिर
और “ऐक्सेस हटाएँ” चुनें।
पूर्ण पर टैप करें।
शेयर की गई फ़ाइल या फ़ोल्डर से स्वयं को हटाऍं
यदि आप प्रतिभागी हैं, तो आप किसी शेयर की गई फ़ाइल या फ़ोल्डर से स्वयं को हटा सकते हैं।
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
पर टैप करें, फिर उस फ़ाइल या फ़ोल्डर को चुनें, जिससे आप ख़ुद को हटाना चाहते हैं।
पर टैप करें।
अपने नाम पर टैप करें, फिर
पर टैप करें और “मुझे हटाएँ” चुनें।
फ़ाइलें या फ़ोल्डर शेयर करना रोकें
शेयरिंग बंद करने के लिए आपको शेयर फ़ाइल या फ़ोल्डर का मालिक होना ज़रूरी है।
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
पर टैप करें, फिर फ़ाइल या फ़ोल्डर को चुनें।
, फिर निम्न में से कोई भी काम करें:
सभी प्रतिभागियों के साथ शेयरिंग रोकें : शेयर करें विकल्प पर टैप करें, फिर शेयरिंग रोकें टैप करें।
केवल एक प्रतिभागी के साथ शेयर करना बंद करें: व्यक्ति के नाम पर टैप करें, फिर
पर टैप करें और “ऐक्सेस हटाएँ” चुनें।
यदि आप शेयरिंग बंद कर देते हैं या शेयर किया गया फ़ोल्डर डिलीट कर देते हैं, तो सहभागी फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइलों को देख या संपादित नहीं कर सकते हैं।
फ़ोल्डर की सेटिंग्ज़ बदले बिना किसी फ़ाइल को शेयर किए गए फ़ोल्डर में शेयर करने से रोकने के लिए आप उस फ़ाइल को ऐसे फ़ोल्डर में ले जा सकते हैं जो शेयर किया गया न हो।