iPad के लिए iCloud.com यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
- iCloud.com का परिचय
- iCloud.com में साइन इन करें और इसका उपयोग करें
- Apple आमंत्रण
- अधिक फ़ीचर प्राप्त करें
- Legal notices and acknowledgements
- Copyright and trademarks

iCloud.com पर डिलीट की गईं फ़ाइलों को स्थायी रूप से हटाएँ
iCloud.com पर, आप अपने द्वारा पिछले ३० दिनों में iCloud Drive से डिलीट की गई फ़ाइलों को तुरंत और स्थायी रूप से हटा सकते हैं।
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में, 'हाल ही में डिलीट किए गए' पर टैप करें।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो सबसे ऊपर बाएँ कोने में
पर टैप करें।इनमें से कोई एक कार्य करें :
कुछ आइटम डिलीट करें :
पर टैप करें, उन आइटम को चुनें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं, इसके बाद “डिलीट करें” पर टैप करें।सभी आइटमों को डिलीट करें : सभी को डिलीट करें पर टैप करें।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.