
iCloud.com पर iCloud सेटिंग्ज़ का उपयोग करना
आप iCloud.com पर iCloud सेटिंग्ज़ में क्या-क्या कर सकते हैं
आप किसी टैबलेट पर icloud.com/settings में जाकर आगे दिया गया कोई भी काम कर सकते हैं:
वेब पर अतिरिक्त सेटिंग्ज़ देखने या बदलने के लिए, Apple खाता वेबसाइट देखें।
आप iCloud.com पर iCloud सेटिंग्ज़ में क्या-क्या कर सकते हैं
संबंधित iCloud जानकारी देखने के लिए टैबलेट पर icloud.com/settings के सबसे ऊपर आगे दिए गए लिंक पर टैप करें:
ऐप्स और iCloud के बारे में
आप किस डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, इसके आधार पर आप iCloud.com पर अलग-अलग ऐप और फ़ीचर देखते हैं। क्या उपलब्ध है और साइन इन कैसे करें, यह जानने के लिए iPad पर iCloud.com में साइन इन करना और इसका उपयोग करना देखें।
iCloud के ज़्यादा फ़ीचर्स एक्सेस करने का तरीका जानने के लिए, अधिक iCloud फ़ीचर प्राप्त करें देखें।
इसे भी देखेंApple खाता सहायता वेबसाइट