Mac पर घर में दृश्यों के साथ ऐक्सेसरी का समन्वय करें
दृश्य आपको कई ऐक्सेसरी एक बार में नियंत्रित करने की अनुमति देते हैं। उदाहरण के लिए, आप “पठन जारी है” दृश्य परिभाषित कर सकते हैं जो रोशनी ऐडजस्ट करता है, ब्लाइंड बंद करता है और थर्मोस्टेट ऐडजस्ट करता है। घर में आपके लिए कुछ विशेष दृश्य पहले से परिभाषित होते हैं, लेकिन आपको उनके काम करने से पहले उन्हें संपादित करना होगा।
नया दृश्य बनाएँ
अपने Mac पर होम ऐप पर जाएँ।
पर क्लिक करें, फिर दृश्य जोड़ें पर क्लिक करें।
दृश्य के लिए नाम टाइप करें (आप पहले “कस्टम करें” पर भी क्लिक कर सकते हैं)।
आप अलग आइकॉन चुनने के लिए डिफ़ॉल्ट आइकॉन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
ऐक्सेसरी जोड़ें पर क्लिक करें, उस ऐक्सेसरी के आगे वृत्तों को चुनें जिन्हें आप दृश्य में शामिल करना चाहते हैं, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
किसी ऐक्सेसरी के विकल्प ऐडजस्ट करें : टाइल में ऐक्सेसरी के नाम पर क्लिक करें।
दृश्य का प्रीव्यू बनाएँ : इस दृश्य का टेस्ट करें पर क्लिक करें।
दृश्य को होम स्क्रीन में जोड़ें : घर दृश्य में जोड़ें चालू करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
दृश्य चलाएँ
अपने Mac पर होम ऐप पर जाएँ।
साइडबार में घर या कमरे पर क्लिक करें जिसमें दृश्य है।
दृश्य पर क्लिक करें।
दृश्य संपादित करें
अपने Mac पर होम ऐप पर जाएँ।
साइडबार में घर या कमरे पर क्लिक करें जिसमें दृश्य है।
दृश्य पर डबल-क्लिक करें, फिर इनमें से कोई कार्य करें :
किसी ऐक्सेसरी के विकल्प ऐडजस्ट करें : टाइल में ऐक्सेसरी के नाम पर क्लिक करें।
दृश्य का प्रीव्यू बनाएँ : इस दृश्य का टेस्ट करें पर क्लिक करें।
बदलें कि कौन-से ऐक्सेसरी दृश्य में शामिल किए जाएँ : ऐक्सेसरी जोड़ें या हटाएँ पर क्लिक करें।
दृश्य को होम स्क्रीन में जोड़ें : घर दृश्य में जोड़ें चालू करें।
शीर्ष-दाएँ कोने में पर क्लिक करें।