Mac पर घर में ऐक्सेसरी के लिए सूचनाएँ सेट करें
यदि आपकी ऐक्सेसरी किसी हलचल का पता लगाती हैं, तो आप इसकी सूचनाएँ पा सकते हैं और अपनी ऐक्सेसरी का स्टेटस पता कर सकते हैं।
किसी ऐक्सेसरी के लिए सूचनाएँ चालू करें
स्मोक सेंसर और डोर लॉक जैसे कुछ ऐक्सेसरी की सूचनाएँ पहले से ही चालू होती हैं, लेकिन आप मोशन सेंसर जैसी अन्य तरह के ऐक्सेसरी के लिए सूचनाएँ सेटअप कर सकते हैं।
अपने Mac पर होम ऐप पर जाएँ।
टाइल में ऐक्सेसरी के नाम पर क्लिक करें।
स्थिति और सूचनाएँ पर क्लिक करें, फिर सूचनाएँ चुनें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
उपलब्ध सूचनाएँ ऐक्सेसरी के प्रकार पर निर्भर करता है। सूचनाओं को केवल इसी Mac के लिए सेटअप किया गया है।
घर से सभी सूचनाओं को बंद करें या बदलें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सूचनाएँ पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“ऐप्लिकेशन सूचनाएँ” पर जाएँ, घर पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
घर की सभी सूचनाओं को बंद करें : “सूचनाओं की अनुमति दें” बंद करें।
सूचनाएँ बदलें : विकल्प सेट करें, जैसे कि प्राप्त होने वाली सूचनाओं की शैली या उन्हें कहाँ दिखाना है। विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी के लिए सबसे निचले-दाएँ कोने में पर क्लिक करें।
सूचनाओं को अस्थायी रूप से बंद करने या केवल महत्वपूर्ण अलर्ट पाने के लिए, फ़ोकस सेटअप करें देखें।
अपने ऐक्सेसरी के स्टेटस की जाँच करें
आप होम स्क्रीन से ही अपने ऐक्सेसरी के स्टेटस की जाँच कर सकते हैं।
अपने Mac पर होम ऐप पर जाएँ।
साइडबार में होम या कमरे पर क्लिक करें।
ऐक्सेसरी फ़ाइल के रूप-रंग के आधार पर, निम्नलिखित में से कोई कार्य करें।
यदि ऐक्सेसरी टाइल ठोस है : ऐक्सेसरी चालू या बंद करने के लिए ऐक्सेसरी के आइकॉन क्लिक करें (8 सेकंड का विलंब होने पर आप दोबारा क्लिक करके अपनी क्रिया को पहले जैसा कर सकते हैं)। विवरण देखने के लिए इसे कंट्रोल-क्लिक या फ़ोर्स क्लिक करें।
यदि ऐक्सेसरी टाइल पारदर्शी है : विवरण देखने के लिए इसे क्लिक करें।
जलवायु सेंसर ऐक्सेसरी, एक ऐक्सेसरी श्रेणी के तहत एक साथ समूह में होते हैं। अलार्म सेंसर ऐक्सेसरी (धुआँ, रिसाव, कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड) एक ऐक्सेसरी श्रेणी के तहत एक साथ समूहबद्ध भी होते हैं।