Mac पर नए घर आर्किटेक्चर में अपग्रेड करें
macOS 13.1 नया होम आर्किटेक्चर पेश करता है जो अधिक विश्वसनीय और प्रभावी है। उपलब्धता और विवरण के लिए, Apple सहायता आलेख नए होम आर्किटेक्चर पर अपग्रेड करें देखें।
नए घर आर्किटेक्चर में अपग्रेड करने के लिए, सुनिश्चित करें कि सभी Apple डिवाइस नवीनतम सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके आपके घर से कनेक्टेड हैं। इसमें ओनर का कोई भी डिवाइस और यूज़र का कोई भी शेयर किया गया डिवाइस शामिल होता है।
नोट : HomeKit सिक्योर वीडियो और अडैप्टिव लाइटिंग जैसे फ़ीचर के लिए होम हब के रूप में Apple TV (चौथी पीढ़ी या बाद का) या HomePod की आवश्यकता है। नए घर आर्किटेक्चर के साथ iPad को होम हब के रूप में समर्थन प्राप्त नहीं है। आप अपनी स्मार्ट होम ऐक्सेसरी को कनेक्ट और नियंत्रित करने के लिए iPad पर घर ऐप का उपयोग करना जारी रख सकते हैं।
अपने Mac पर होम ऐप पर जाएँ।
साइडबार में होम पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, फिर होम सेटिंग्ज़ पर क्लिक करें।
सॉफ़्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
अधिक जानें पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देश पालन करें।
नोट : कोई भी कनेक्टेड डिवाइस जो नवीनतम सॉफ़्टवेयर का उपयोग नहीं कर रहा है, अपडेट किए जाने तक अपग्रेड किए गए घर का ऐक्सेस खो देगा।