Mac पर GarageBand में स्कोर संपादक में स्वरों को संपादित करें
आप स्कोर संपादक में स्वरों का चयन कर सकते हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार से संपादित कर सकते हैं। व्यक्तिगत स्वरों का चयन करने पर स्कोर संपादक इंस्पेक्टर में “स्वर” दिखाई देता है और इसके नियंत्रण चयनित स्वरों पर लागू होते हैं। जब कोई स्वर नहीं चुना गया हो, तो स्कोर संपादक इंस्पेक्टर में “क्षेत्र” दिखाई देता है और बदलाव चयनित क्षेत्रों पर लागू होते हैं।
स्कोर संपादक में स्वरों का चयन करें
Mac पर GarageBand में निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
स्वर हेड पर क्लिक करें।
शिफ़्ट- क्लिक करके या स्वर संलग्न करने के लिए उनके चारों ओर ड्रैग करके कई स्वरों का चयन करें।
क्षेत्र में सभी स्वरों का चयन करें
Mac पर GarageBand में “संपादित करें” > “सभी चुनें” चुनें (या कमांड-A दबाएँ)।
दिखने वाले सभी स्वरों का चयन किया जाता है।
स्वरों को स्कोर संपादक में ले जाएँ
Mac पर GarageBand में एक या अधिक स्वर चुनें, फिर बाएँ या दाएँ ड्रैग करें।
स्कोर संपादक में स्वर कॉपी करें
Mac पर GarageBand में निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
स्वर हेड को नए स्थान पर ऑप्शन- ड्रैग करें।
एक या अधिक स्वरों का चयन करें, फिर संपादन> कॉपी करें चुनें (या कमांड-C दबाएँ)।
संपादन> पेस्ट (या कमांड-V दबाएँ) चुने जाने पर नोट प्लेहेड स्थिति पर पेस्ट किया जाता है।
स्वरों की पिच परिवर्तित करें
आप स्कोर संपादक में स्वरों की पिच बदल सकते हैं या उन्हें अलग कुंजी पर पक्षांतरितकर सकते हैं। यह विशेष रूप से तब उपयोगी होता है जब आप स्वर, लय भाग या स्वरों के अन्य पैटर्न का अलग पिच पर पुनः उपयोग करना चाहते हैं।
Mac पर GarageBand में निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
स्वरों को ऊपर या नीचे ड्रैग करें।
स्वरों का चयन करें, फिर सेमीटोन में पिच को बढ़ाने के लिए ऑप्शन-अप तीर या घटाने के लिए ऑप्शन-डाउन तीर दबाएँ।
स्वरों का चयन करें, फिर सप्तक में पिच को बढ़ाने के लिए ऑप्शन-शिफ़्ट-अप तीर या घटाने के लिए ऑप्शन-शिफ़्ट-डाउन तीर दबाएँ।
आप पक्षांतरण स्लाइडर का उपयोग करके संपूर्ण क्षेत्रों को पक्षांतरित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, Mac पर GarageBand में पियानो रोल संपादक में क्षेत्रों को ट्रांसपोज़ करें देखें।
स्वर की लंबाई बदलें
Mac पर GarageBand में एक या अधिक स्वर चुनें, फिर स्वरों को छोटा या लंबा करने के लिए अवधि बार के दाएँ किनारों को क्षैतिज रूप से ड्रैग करें।
स्वर वेग बदलें
Mac पर GarageBand में स्वर चुनें, फिर स्कोर संपादक इंस्पेक्टर में वेलॉसिटी स्लाइडर को क्षैतिज रूप से ड्रैग करें।
वेग यह दर्शाता है कि स्वर रिकॉर्ड करते समय कुंजी को कितने ज़ोर से बजाया गया था। यह अक्सर बजाए जाने पर स्वर के वॉल्यूम से मेल खाता है लेकिन साथ ही इससे अन्य मापदंड भी नियंत्रित किए जा सकते हैं।
स्कोर संपादक में स्वर डिलीट करें
Mac पर GarageBand में स्वर चुनें, फिर “संपादित करें” > “डिलीट करें” चुनें (या डिलीट दबाएँ)।
स्कोर संपादक में आप स्वरों (और पैडल मार्किंग) को डिलीट कर सकते हैं। जिन स्वरों के साथ डेटा को रिकॉर्ड किया गया था उन्हें डिलीट कर देने पर भी पिच बेंड डेटा जैसी MIDI नियंत्रक जानकारी डिलीट नहीं होती है।