
Mac पर Apple Games ऐप में अपनी Game Center प्रोफ़ाइल प्रबंधित करें
Apple Games ऐप में, आप अपनी Game Center प्रोफ़ाइल को वैयक्तिकृत कर सकते हैं, यह प्रबंधित कर सकते हैं कि आपसे कौन कनेक्ट कर सकता है आदि।
अपनी Game Center प्रोफ़ाइल सेटअप करें
अपने Mac पर, Apple Games ऐप
पर जाएँ।
“जारी रखें” पर क्लिक करें, Apple खाते के साथ जारी रखें पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक चुनें :
आपके Mac के समान ही Apple खाते का इस्तेमाल करें : जिस Apple खाते से आप Mac में साइन इन करते हैं, उसी खाते का Game Center पर इस्तेमाल करने के लिए, “इस खाते का इस्तेमाल करें” पर क्लिक करें।
किसी दूसरे खाते का इस्तेमाल करें : अलग Apple खाते का इस्तेमाल करने के लिए, “एक अलग खाता चुनें” पर क्लिक करें और साइन इन करने के लिए निर्देशों का पालन करें।
अपनी प्लेयर प्रोफ़ाइल कस्टमाइज़ करने के लिए ये काम करें :
अपना अवतार चुनें : अपने अवतार पर पॉइंटर को होल्ड करें, संपादित करें पर क्लिक करें, फिर कोई अवतार चुनें।
प्रचलित नाम बनाएँ : ऐसा प्रचलित नाम चुनने के लिए जिसे आपके दोस्त तब देखेंगे जब आप एक साथ गेम खेलेंगे, प्रचलित नाम पर क्लिक करें, फिर नाम दर्ज करें या सुझावों में से कोई चुनें।
चुनें कि कौन आपकी गेम ऐक्टिविटी देख सकता है : विकल्प पर क्लिक करें।
जारी रखें पर क्लिक करें।
आप सिस्टम सेटिंग ऐप पर जाकर, साइडबार में Game Center
पर क्लिक करके (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), फिर Game Center चालू करके भी अपना Game Center प्रोफ़ाइल सेटअप कर सकते हैं।
अपनी Game Center प्रोफ़ाइल देखें
आपकी Game Center प्रोफ़ाइल आपका प्रचलित नाम, उपलब्धियाँ, दोस्त और उपलब्धियाँ दिखाती है।
अपने Mac पर, Apple Games ऐप
पर जाएँ।
ऊपर दाईं ओर अपने अवतार पर क्लिक करें।
अपनी Game Center प्रोफ़ाइल संपादित करें
आप Game Center में अपने उस प्रचलित नाम या अवतार को संपादित कर सकते हैं, जिसे आप दूसरों को दिखाना चाहते हैं। आपका प्रचलित नाम और अवतार हमेशा आपके दोस्तों को दिखता है। ग्लोबल लीडरबोर्ड वाले गेम में, लीडरबोर्ड सभी को दिखाई देते हैं।
अपने Mac पर, Apple Games ऐप
पर जाएँ।
विंडो के ऊपर-दाएँ कोने में अपने अवतार पर क्लिक करें, फिर प्रोफ़ाइल संपादित करें पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अपना अवतार संपादित करें : पॉइंटर को अपने अवतार पर होल्ड करें, संपादित करें पर क्लिक करें, अवतार चुनें, फिर सहेजें पर क्लिक करें।
अपना प्रचलित नाम संपादित करें : अपना वर्तमान प्रचलित नाम चुनें, फिर नाम दर्ज करें या सुझावों में से कोई एक चुनें।
जब आप प्रक्रिया पूरी कर लें, तो
पर क्लिक करें।
आप सिस्टम सेटिंग ऐप पर जाकर, साइडबार में Game Center
पर क्लिक करके (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), फिर प्रोफ़ाइल कस्टमाइज़ करें पर क्लिक करके अपनी Game Center प्रोफ़ाइल संपादित भी कर सकते हैं।
अपनी Game Center गोपनीयता सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, Mac पर Game Center सेटिंग्ज़ देखें।
Game Center में अपने Apple खाते से साइन आउट करें
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में Game Center
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
Game Center सेटिंग के सबसे नीचे स्क्रोल करें, फिर साइन आउट पर क्लिक करें।