
Mac पर Apple Games ऐप में दोस्तों से जुड़ें
दोस्तों के साथ गेम खेलना ज़्यादा मज़ेदार होता है। आप दोस्तों को आमंत्रित करने, दोस्ती अनुरोध देखने आदि के लिए Apple Games ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
दोस्तों को जोड़ें
अपने Mac पर Apple Games ऐप
पर जाएँ।
“दोस्त” पर क्लिक करें, फिर ऊपरी-दाएँ कोने में
पर क्लिक करें।
किसी संपर्क का नाम दर्ज करके उसे ढूँढें, फिर आमंत्रित करें पर क्लिक करें।
संदेश ऐप का उपयोग करके आमंत्रण भेजें।
आप सिस्टम सेटिंग ऐप पर जाकर, साइडबार में Game Center
पर क्लिक करके (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), फिर “दोस्तों को आमंत्रित करें” पर क्लिक करके भी Game Center में दोस्त जोड़ सकते हैं।
दोस्ती के अनुरोध का जवाब दें
यदि आपको Apple Games ऐप में किसी संपर्क से दोस्ती का अनुरोध प्राप्त होता है, तो आप कई तरीक़ों से उसका जवाब दे सकते हैं :
Apple Games ऐप में : विंडो के ऊपर-दाएँ कोने में अपने अवतार पर क्लिक करें, फिर “दोस्ती अनुरोध” पर क्लिक करें। आप “दोस्त” पर भी क्लिक कर सकते हैं, फिर दोस्ती अनुरोध के आगे
पर क्लिक कर सकते हैं।
संदेश ऐप में : दोस्ती अनुरोध लिंक पर क्लिक करें।
सिस्टम सेटिंग ऐप में : साइडबार में Game Center
पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), फिर “दोस्ती अनुरोध” पर क्लिक करें।
अपने दोस्तों को देखें
अपने Mac पर Apple Games ऐप
पर जाएँ।
विंडो के ऊपर-दाएँ कोने में अपने अवतार पर क्लिक करें, फिर “सभी दोस्त” पर क्लिक करें।
आप सिस्टम सेटिंग ऐप पर जाकर, साइडबार में Game Center
पर क्लिक करके (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), फिर “सभी दोस्त” पर क्लिक करके Game Center में अपने दोस्तों को भी देख सकते हैं।
संपर्कों के लिए Game Center पर आपको ढूँढना आसान बनाएँ
आप अपने Game Center के दोस्तों को अपने Apple खाते से संबद्ध ईमेल पते और फ़ोन नंबर की मदद से आपको ज़्यादा आसानी से पहचानने की अनुमति दे सकते हैं।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में Game Center
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
खोज सुगमता पर जाएँ, फिर “आपको ढूँढने में दोस्तों की मदद करें” चालू या बंद करें।
आस-पास के खिलाड़ियों को गेम के लिए आपको आमंत्रित करने की अनुमति दें
आप समान गेम खेल रहे आस-पास के Game Center खिलाड़ियों को वाई-फ़ाई या Bluetooth पर स्वयं को मल्टीप्लेयर गेम में आमंत्रित करने की अनुमति दे सकते हैं®।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में Game Center
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
गेम ऐक्टिविटी पर जाएँ, फिर “आस-पास के खिलाड़ी” चालू या बंद करें।
यूज़र की रिपोर्ट करें या दोस्त को हटाएँ
आप किसी यूज़र के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी, अनुचित तस्वीर या प्रचलित नाम या अन्य समस्या की रिपोर्ट कर सकते हैं। आप किसी व्यक्ति को अपनी दोस्त सूची से हटा भी सकते हैं।
अपने Mac पर Apple Games ऐप
पर जाएँ।
विंडो के ऊपर-दाएँ कोने में अपने अवतार पर क्लिक करें, फिर “सभी दोस्त” पर क्लिक करें।
वह दोस्त चुनें जिसे आप रिपोर्ट करना या हटाना चाहते हैं,
पर क्लिक करें, फिर रिपोर्ट करें या दोस्त को हटाएँ चुनें।