
Mac से गेम कंट्रोलर कनेक्ट करें
आप Bluetooth® या वायर्ड कनेक्शन का उपयोग करके अपने Mac से संगत गेम कंट्रोलर कनेक्ट कर सकते हैं। किसी दोस्त से मदद पाने के लिए आप बटन कस्टमाइज़ कर सकते हैं और यहाँ तक कि दूसरा कंट्रोलर भी जोड़ सकते हैं।
Bluetooth गेम कंट्रोलर पेयर करें
इसे खोज मोड में रखने के लिए कंट्रोलर के साथ आए निर्देशों का पालन करें।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में Bluetooth
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
सूची में मौजूद डिवाइस पर पॉइंटर को होल्ड करें, फिर कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
पूछे जाने पर, स्वीकार करें पर क्लिक करें (या संख्याओं का क्रम दर्ज करें, और फिर दर्ज दबाएँ)।
वायर्ड गेम कंट्रोलर कनेक्ट करें
आप अपने Mac से संगत वायर्ड गेम कंट्रोलर कनेक्ट कर सकते हैं। आपके Mac मॉडल और कंट्रोलर प्रकार के आधार पर, आपको USB अडैप्टर (अलग से बेचा जाता है) की आवश्यकता हो सकती है।
कंट्रोलर को सेटअप करने के लिए, उसके साथ दिए गए निर्देशों का पालन करें।
गेम कंट्रोलर बटन कस्टमाइज़ करें
अगर आपका गेम कंट्रोलर इसका समर्थन करता है, तो आपके द्वारा गेम कंट्रोलर पर निर्धारित बटन दबाने पर आप क्रियाओं को अपने Mac पर निष्पादित करने के लिए निर्दिष्ट कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, स्क्रीनशॉट लें या गेमप्ले का एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड करें। आप ये विकल्प तब सेट कर सकते हैं जब आपका गेम कंट्रोलर आपके Mac से कनेक्ट हो।
मेरे लिए गेम कंट्रोलर सेटिंग्ज़ खोलें
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में गेम कंट्रोलर
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
वह कंट्रोलर चुनें जिसे आप कस्टमाइज़ करना चाहते हैं।
वे क्रियाएँ और शेयर जेस्चर चुनें जिन्हें आप अपने कंट्रोलर के साथ उपयोग करना चाहते हैं।
दूसरा गेम कंट्रोलर जोड़ें और किसी दोस्त से मदद लें
बडी कंट्रोलर के साथ, Mac दो कंट्रोलर को एक ही खिलाड़ी के कैरेक्टर को नियंत्रित करने के लिए एक साथ काम करने की सुविधा देता है, इसलिए आपके दोस्त आपको गेम के चुनौतीपूर्ण हिस्सों में नैविगेट करने में मदद कर सकते हैं। बडी कंट्रोलर ऐसे किसी भी गेम के साथ संगत है जो गेम कंट्रोलर का समर्थन करता है।
Bluetooth या वायर्ड कंट्रोलर का उपयोग करके अपने Mac से दो संगत गेम कंट्रोलर कनेक्ट करें।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में गेम कंट्रोलर
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
बडी कंट्रोलर पर क्लिक करें।
प्राइमरी कंट्रोलर चुनें, फिर सेकंडरी कंट्रोलर चुनें।