
Mac पर गेम प्रतिबंध प्रबंधित करें
आप दोस्ती अनुरोध, मल्टीप्लेयर गेम और इन-ऐप ख़रीदारी जैसे फ़ीचर को सीमित करके अधिक सुरक्षित, अधिक नियंत्रित गेमिंग अनुभव बनाने के लिए गेम प्रतिबंध निर्धारित कर सकते हैं।
गेम संबंधी फ़ीचर का ऐक्सेस प्रतिबंधित करें
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में स्क्रीन टाइम
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध पर क्लिक करें, फिर कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध चालू करें।
App Store, मीडिया, वेब और गेम पर क्लिक करें, Game Center तक नीचे स्क्रोल करें, फिर इनमें से कोई भी प्रतिबंध सेट करें :
दोस्त जोड़ें
दोस्तों के साथ कनेक्ट करें :
निजी संदेश
अवतार और प्रचलित नाम बदलाव
प्रोफ़ाइल गोपनीयता बदलाव
इनके साथ मल्टीप्लेयर गेम
आस-पास के मल्टीप्लेयर
बदलाव करने के बाद पूर्ण पर क्लिक करें।
फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग करके गेम-संबंधी फ़ीचर ऐक्सेस को प्रतिबंधित करें
आप स्क्रीन टाइम और फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग करके गेमिंग प्रतिबंध भी सेटअप कर सकते हैं।
स्क्रीन टाइम और फ़ैमिली शेयरिंग से, आप किसी भी Mac, iPhone या iPad पर अपने खाते से किसी बच्चे के डिवाइस को रिमोटली प्रबंधित कर सकते हैं और इसकी निगरानी कर सकते हैं। यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग उपयोग नहीं कर रहे हैं तो भी आप किसी बच्चे के Mac खाते में लॉगइन करके उसके लिए स्क्रीन टाइम सेटअप कर सकते हैं।
अपने Mac पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
यदि आप पारिवारिक शेयरिंग का उपयोग कर रहे हैं और परिवार के आयोजक हैं : ऐडमिनिस्ट्रेटर के रूप में लॉगिन करें, फिर सुनिश्चित करें कि आपने अपने Apple खाते से साइन इन किया है।
यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग नहीं कर रहे हैं : बच्चे के Mac यूज़र खाते में लॉगिन करें।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में स्क्रीन टाइम
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“परिवार का सदस्य” पॉप-अप मेन्यू पर क्लिक करें और परिवार का कोई सदस्य चुनें (यदि आप किसी फ़ैमिली शेयरिंग समूह में माता-पिता या अभिभावक हैं)।
यदि आपने ऐसा नहीं किया है, तो “अपने बच्चे के लिए स्क्रीन टाइम सेटअप करें” पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध पर क्लिक करें, फिर कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध चालू करें।
App Store, मीडिया, वेब और गेम पर क्लिक करें, Game Center तक नीचे स्क्रोल करें, फिर इनमें से कोई भी प्रतिबंध सेट करें :
दोस्त जोड़ें
दोस्तों के साथ कनेक्ट करें :
निजी संदेश
अवतार और प्रचलित नाम बदलाव
प्रोफ़ाइल गोपनीयता बदलाव
इनके साथ मल्टीप्लेयर गेम
आस-पास के मल्टीप्लेयर
बदलाव करने के बाद पूर्ण पर क्लिक करें।