इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर FaceTime में लाइव कैप्शन चालू करें
वीडियो कॉल में होने पर, आप स्क्रीन पर वार्तालाप ट्रांसक्राइब होने देने के लिए लाइव कैप्शन चालू कर सकते हैं। अपने Mac पर सभी ऑडियो संसाधित किया जाता है।
नोट : लाइव कैप्शन केवल Apple silicon वाले Mac कंप्यूटर पर उपलब्ध है और सभी भाषाओं, देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। लाइव कैप्शन की सटीकता बदल सकती है और उच्च-जोखिम या आपातकालीन स्थितियों में इनका भरोसा नहीं करना चाहिए। लाइव कैप्शन अतिरिक्त शक्ति का उपयोग करता है।
FaceTime वीडियो कॉल के दौरान
पर क्लिक करें।
यदि आपको
दिखाई नहीं देता, तो पॉइंटर को FaceTime विंडो पर मूव करें।
लाइव कैप्शन पर क्लिक करें।
अगर Apple Intelligence* चालू है, तो आप अन्य सहभागी के शब्दों का अनुवाद अपनी भाषा में देखने के लिए लाइव अनुवाद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। संदेशों, कॉल और वार्तालापों का अनुवाद करें देखें।