
FaceTime लिंक से कॉल शुरू करें या कॉल में शामिल हों
आप अपने Mac पर FaceTime कॉल का लिंक बना सकते हैं, फिर ऐसे किसी व्यक्ति के साथ लिंक शेयर कर सकते हैं जिसे आप कॉल में शामिल करना चाहते हैं। FaceTime के लिंक का इस्तेमाल करने के लिए, डिवाइस को यह आवश्यकताएँ पूरी करनी चाहिए।
FaceTime की लिंक बनाएँ और शेयर करें
अपने Mac पर FaceTime ऐप
पर जाएँ।
निम्नांकित में से कोई एक कार्य करें :
नए FaceTime कॉल के लिए लिंक बनाएँ : “नया” पर क्लिक करें, फिर “लिंक बनाएँ” पर क्लिक करें।
वर्तमान FaceTime कॉल के लिए लिंक बनाएँ : विंडो के शीर्ष पर, कॉल जानकारी (कॉल में मौजूद लोगों की संख्या या संपर्क जानकारी) पर क्लिक करें, फिर “लिंक शेयर करें” पर क्लिक करें।
एक मौजूदा FaceTime लिंक शेयर करें : उस FaceTime लिंक वाली टाइल पर क्लिक करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर “लिंक शेयर करें” पर क्लिक करें।
यह चुनें कि आप लिंक कैसे शेयर करना चाहते हैं।
लिंक से कॉल में शामिल हों
इनमें से कोई एक काम करें :
FaceTime ऐप से : FaceTime लिंक वाली टाइल पर क्लिक करें, “FaceTime से जुड़ें” पर क्लिक करें, फिर “जुड़ें” पर क्लिक करें।
संदेश ऐप से : “जुड़ें” पर क्लिक करें, फिर FaceTime ऐप
में “जुड़ें” पर क्लिक करें।
अगर आप लिंक बनाते हैं, तो आपके जुड़ने पर कॉल शुरू हो जाती है।
नोट : Android या Windows डिवाइस का उपयोग करने वाले व्यक्ति वेब पर कॉल में शामिल हो सकते हैं। Apple सहायता आलेख : Android या Windows डिवाइस से FaceTime कॉल से जुड़ें देखें।
कॉलर प्रबंधित करें
अगर आपने FaceTime लिंक बनाया है, तो आप कॉलर प्रबंधित कर सकते हैं। अगर आप Apple डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं और कम से कम 30 सेकेंड से कॉल में मौजूद हैं, तो आप कॉलर प्रबंधित भी कर सकते हैं।
इनमें से कोई एक काम करें :
किसी को कॉल में शामिल होने दें : स्क्रीन के शीर्ष पर प्रतीक्षारत सूचना पर क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करें।
कॉलर का जुड़ने का अनुरोध अस्वीकार करें : स्क्रीन के शीर्ष पर प्रतीक्षारत सूचना पर क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करें।
कॉलर हटाएँ : विंडो के शीर्ष पर कॉल जानकारी (कॉल में लोगों की संख्या या संपर्क जानकारी) पर क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करें। आप किसी ऐसे कॉलर को हटा सकते हैं, जो 30 सेकंड या उससे कम समय से कॉल में मौजूद हैं। आपके द्वारा कॉलर को कॉल से हटाने के बाद, वे कॉल से दोबारा नहीं जुड़ सकते हैं।
FaceTime लिंक डिलीट करें
अपने Mac पर FaceTime ऐप
पर जाएँ।
उस FaceTime लिंक वाली टाइल पर क्लिक करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, फिर “लिंक डिलीट करें” पर क्लिक करें। अगर आप अपने बनाए लिंक को डिलीट करते हैं, तो इसका इस्तेमाल कोई भी कॉल में जुड़ने के लिए नहीं कर सकता है।