FaceTime वेब आवश्यकताएँ
जब आप FaceTime कॉल के लिए कोई लिंक प्राप्त करते हैं, तो आप अपने ब्राउज़र से कॉल से जुड़ते हैं (लॉगइन ज़रूरी नहीं है), अगर आप macOS 12 या बाद के संस्करण का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो FaceTime ऐप का इस्तेमाल करते हुए कॉल से जुड़ सकते हैं। Android या Windows डिवाइस में निम्नलिखित ज़रूर होना चाहिए :
एक ब्राउज़र जो WebRTC का समर्थन करता है (जैसे कि Google Chrome या Microsoft Edge का नवीनतम संस्करण)
इंटरनेट कनेक्शन
FaceTime वीडियो कॉल के लिए आपके पास एक बिल्ट-इन या कनेक्टेड माइक्रोफ़ोन, साथ ही एक बिल्ट-इन या कनेक्टेड कैमरा (H.264 वीडियो एनकोडिंग समर्थन आवश्यक) भी होना चाहिए