
Mac पर FaceTime ऑडियो कॉल के लिए टूल का उपयोग करें
FaceTime में ऐसे फ़ीचर शामिल हैं जो ऑडियो कॉल नियंत्रित करने में आपकी मदद करते हैं। आप मुख्य जानकारी कैप्चर करने के लिए कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, कॉल का ट्रांसक्रिप्ट देख सकते हैं और अपनी बारी का इंतज़ार करने और कोई व्यक्ति उपलब्ध होने पर उसकी सूचना पाने के लिए होल्ड सहायता का उपयोग कर सकते हैं। समर्थित भाषाओं और क्षेत्रों के लिए, macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें।
Mac पर FaceTime ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें
आप एक अन्य व्यक्ति से बात करते समय FaceTime ऑडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, फिर नोट्स ऐप में कॉल का ट्रांसक्रिप्ट देख सकते हैं।
FaceTime ऑडियो कॉल के दौरान
पर क्लिक करें।
कॉल रिकॉर्डिंग पर क्लिक करें।
दोनों कॉल सहभागियों को सूचना सुनाई देती है कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
रिकॉर्डिंग रोकने के लिए
पर क्लिक करें।
कॉल रिकॉर्डिंग ऑटोमैटिकली नोट्स ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में सहेजी जाती हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग चलाएँ
अपने Mac पर नोट्स ऐप
पर जाएँ।
कॉल रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में कोई नोट चुनें, फिर
पर टैप करें।
अगर Apple Intelligence* चालू है, तो आप रिकॉर्ड की गई FaceTime कॉल का सारांश पा सकते हैं। फ़ोन में Apple Intelligence का इस्तेमाल करें देखें।
होल्ड सहायता का उपयोग करें
आप अपनी बारी का इंतज़ार करने और कोई व्यक्ति उपलब्ध होने पर उसकी सूचना पाने के लिए होल्ड सहायता का उपयोग कर सकते हैं।
FaceTime ऑडियो कॉल के दौरान
पर क्लिक करें।
होल्ड सहायता पर क्लिक करें।
आपका होल्ड समाप्त होने पर रिंगटोन बजता है। कॉल जारी रखने के लिए पर क्लिक करें।