Mac पर FaceTime कॉल के दौरान वीडियो प्रभाव का उपयोग करें
FaceTime वीडियो कॉल के दौरान, आप ख़ुद पर या अपनी प्रतिक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संगत Mac मॉडल पर वीडियो प्रभाव का उपयोग कर सकते हैं।
अपना बैकग्राउंड बदलें
macOS Sequoia या इसके बाद के संस्करण और Apple silicon वाले Mac के साथ, आप अपनी गोपनीयता को बढ़ाने के लिए आभासी बैकग्राउंड चुन सकते हैं, अधिक पेशेवर या अवसर के मुताबिक़ प्रकटन चुन सकते हैं। आपके iPhone को वेबकैम के रूप में उपयोग करते समय आप अपना बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
FaceTime वीडियो कॉल के दौरान, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर बैकग्राउंड चुनें। रंग, बिल्ट-इन इमेज अपनी कोई इमेज चुनने के लिए बैकग्राउंड प्रीव्यू पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : इसके बजाए अपनी बैकग्राउंड इमेज को ब्लर करने के लिए, आपपोर्ट्रेट मोड को चालू कर सकते हैं।
हाथ के जेस्चर से प्रतिक्रियाएँ जोड़ें
वीडियो कॉल के दौरान, आप विज़ुअल इफ़ेक्ट के साथ अपनी भावनाएँ व्यक्त करने के लिए रिऐक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप Apple silicon वाले Mac का उपयोग करते हैं या अपने iPhone को वेबकैम के रूप में उपयोग करते हैं, तो FaceTime पर प्रतिक्रियाएँ उपलब्ध होती हैं।
प्रतिक्रियाएँ चालू करने के लिए, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर प्रतिक्रियाएँ पर क्लिक करें।
इनमें से कोई भी प्रतिक्रिया चुनें :
प्रतिक्रिया | जेस्चर | आइकॉन |
---|---|---|
दिल | ||
पसंद | ||
नापसंद | ||
ग़ुब्बारे | ||
बारिश | ||
कन्फ़ेटी | ||
लेज़र | ||
आतिशबाज़ी |
नोट : जेस्चर का उपयोग करते समय, अपने हाथों को अपने चेहरे से दूर रखें और प्रभाव को सक्रिय करने के लिए एक पल के लिए रुकें।
जेस्चर का उपयोग किए बिना प्रतिक्रिया जोड़ने के लिए, मेनू बार में पर क्लिक करें, प्रतिक्रियाओं के आगे वाले पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें। (यदि आपको दिखाई नहीं देता है, तो फ़ीचर चालू करने के लिए प्रतिक्रियाओं पर क्लिक करें।)
प्रतिक्रियाएँ बंद करने के लिए, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर प्रतिक्रियाएँ पर क्लिक करें।
पोर्ट्रेट मोड के साथ अपनी बैकग्राउंड को धुँधला करें
macOS 12 या बाद के संस्करण और Apple silicon वाले Mac के साथ, आप बैकग्राउंड को ऑटोमैटिकली धुंधला करने और आप पर विज़ुअल फ़ोकस रखने के लिए पोर्ट्रेट मोड को चालू कर सकते हैं। आपके iPhone को वेबकैम के रूप में उपयोग करते समय पोर्ट्रेट मोड भी उपलब्ध है।
FaceTime वीडियो कॉल के दौरान, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर पोर्ट्रेट चुनें।
नुस्ख़ा : बैकग्राउंड के धुँधलेपन को ऐडजस्ट करने के लिए, पोर्ट्रेट के आगे पर क्लिक करें और स्लाइडर का उपयोग करें।
पोर्ट्रेट मोड को बंद करने के लिए,मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर पोर्ट्रेट को अचयनित करें।
सेंटर स्टेज को चालू या बंद करें
सेंटर स्टेज आपको और आपके साथ मौजूद किसी भी व्यक्ति को उस समय फ़्रेम के मध्य में रखती है जब आप वीडियो कॉल के दौरान हिलते-डुलते हैं। macOS 12.3 या बाद के संस्करण के साथ, आप सेंटर स्टेज का उपयोग कर सकते हैं जब आपके पास आपके Mac से कनेक्टेड Apple स्टूडियो डिस्प्ले होता है। macOS 13 या उसके बाद के संस्करण के साथ, आप अपने संगत iPhone को वेबकैम के रूप में उपयोग करते हुए सेंटर स्टेज को भी सक्षम कर सकते हैं।
FaceTime वीडियो कॉल के दौरान, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर सेंटर स्टेज चुनें।
वेबकैम के रूप में iPhone 11 या नए का उपयोग करते समय, आप पर क्लिक कर सकते हैं और अपने आप को दृश्य के एक छोटे क्षेत्र में फ़्रेम में फ़ोकस रखने के लिए मुख्य चुन सकते हैं या कमरे के चारों ओर आगे बढ़ने के लिए अल्ट्रा वाइड चुन सकते हैं। कैमरा फ़्रेम को ऐडजस्ट करने के लिए, ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने या बाएँ और दाएँ पेन करने के लिए कंट्रोल का उपयोग करें। अपने आप को फ़्रेम के केंद्र में ऑटोमैटिकली रखने के लिए, रीसेंटर चुनें।
सेंटर स्टेज को बंद करने के लिए, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर सेंटर स्टेज को बंद करें।
ज़ूम, पेन या रीसेंटर
अपने iPhone को वेबकैम के रूप में उपयोग करते समय, आप ज़ूम इन करके, बाएँ या दाएँ पेन करके, या फ़्रेम को रीसेंटर करके कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं।
FaceTime वीडियो कॉल के दौरान, मेनू बार में पर क्लिक करें, सेंटर स्टेज बंद करें, फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
ज़ूम करें : आपके iPhone मॉडल के आधार पर, आप तेज़ी से ज़ूम इन या ज़ूम आउट करने के लिए 0.5x और 1x के बीच टॉगल कर सकते हैं। अधिक सटीक ज़ूम के लिए, ज़ूम कंट्रोल को टच और होल्ड करें, फिर स्लाइडर को दाएँ या बाएँ ड्रैग करें।
पैन : आप अपने वीडियो में जो दिखा रहे हैं उसे ऐडजस्ट करने के लिए प्रीव्यू पर क्लिक करें और अपने कर्सर को ड्रैग करें।
रीसेंटर करें : अपने चेहरे का ऑटोमैटिकली पता लगाने और आपको केंद्र में फ्रेम करने के लिए रीसेंटर बटन पर क्लिक करें।
फ़्रेमिंग रीसेट करें : प्रीव्यू में 0.5x या 1x बटन पर क्लिक करें।
स्टूडियो लाइट का उपयोग करें
स्टूडियो लाइट बैकग्राउंड को धीमा कर देते हैं और आपके चेहरे को रोशन कर देते हैं। macOS 14 या इसके बाद के संस्करण और Apple silicon वाले Mac के साथ, आप बिल्ट-इन कैमरा इस्तेमाल करते हुए स्टूडियो लाइट को सक्षम कर सकते हैं। macOS 13 या उसके बाद के संस्करण के साथ, आप अपने iPhone को वेबकैम के रूप में उपयोग करते समय स्टूडियो लाइट को सक्षम कर सकते हैं।
FaceTime वीडियो कॉल के दौरान, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर स्टूडियो लाइट चुनें।
नुस्ख़ा : रोशनी को ऐडजस्ट करने के लिए, स्टूडियो लाइट के आगे पर क्लिक करें और स्लाइडर का उपयोग करें।
स्टूडियो लाइट को बंद करने के लिए, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर स्टूडियो लाइट को अचयनित करें।
डेस्क दृश्य का उपयोग करें
जब आप अपने iPhone को macOS 13 या उसके बाद के संस्करण के साथ एक वेबकैम के रूप में उपयोग करते हैं, तो आप ऑनस्क्रीन रहते हुए अपने डेस्क पर जो कुछ भी है उसे दिखाने के लिए डेस्क व्यू का उपयोग कर सकते हैं।
FaceTime वीडियो कॉल के दौरान, विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में डेस्क दृश्य बटन पर क्लिक करें।
अपने डेस्क को अपने iPhone पर रियर-फ़ेसिंग कैमरे से अलाइन करने के लिए डेस्क दृश्य सेटअप विंडो उपयोग करें। ज़ूम इन या आउट करने के लिए, विंडो के नीचे स्क्रीन पर दिए गए कंट्रोल को ड्रैग करें।
डेस्क दृश्य शेयर करें पर क्लिक करें।
डेस्क दृश्य शेयर करना बंद करने के लिए, डेस्क दृश्य विंडो पर जाएँ और डेस्क दृश्य > बंद करें चुनें। आप डेस्क दृश्य विंडो में पर भी क्लिक कर सकते हैं, फिर शेयरिंग रोकें चुनें।
FaceTime कॉल के दौरान वीडियो पॉज़ करने के लिए, पर क्लिक करें। आपका कैमरा अस्थायी रूप से बंद है, लेकिन कॉल में शामिल सभी लोग अभी भी एक-दूसरे की बातचीत सुन सकते हैं। कैमरा फिर से चालू करने के लिए बटन पर फिर से क्लिक करें।
नोट : यदि आप FaceTime विंडो के शीर्ष पर पर क्लिक करते हैं, तो कैमरा चालू रहता है, लेकिन वीडियो पॉज़ किया जा सकता है।