इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

चुनें कि Mac पर FaceTime में लोग आपको कैसे कॉल कर सकते हैं
जब आप अपने Apple खाते से ईमेल पते और फ़ोन नंबर संबद्ध करते हैं, तो आप यह निर्दिष्ट कर सकते हैं कि FaceTime में आपसे संपर्क के लिए लोग उनमें से किसका उपयोग करें। Apple सहायता आलेख Apple डिवाइस पर कॉन्टिन्यूटी फ़ीचर और आवश्यकताएँ देखें।
Apple खाता वेबसाइट पर जाएँ, फिर साइन इन करें।
बाईं ओर व्यक्तिगत जानकारी पर क्लिक करें, फिर ईमेल और फ़ोन नंबर पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर “जारी रखें” पर क्लिक करें।
अपने Mac पर FaceTime ऐप
में जाएँ, FaceTime > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर “सामान्य” पर क्लिक करें।
“FaceTime के लिए निम्नलिखित पर आप तक पहुँचा जा सकता है” में ऐसे प्रत्येक पते और फ़ोन नंबर के आगे का चेकबॉक्स चयनित करें, जिसे आप FaceTime कॉल के लिए उपलब्ध कराना चाहते हैं।