इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर FaceTime उपयोग करके के दौरान संपर्क जोड़ें
जब आप किसी ऐसे व्यक्ति को FaceTime कॉल करते हैं या उससे कॉल प्राप्त करते हैं जो आपके संपर्क में नहीं है, तब FaceTime उस व्यक्ति के बारे में सलाह दे सकता है और अतिरिक्त संपर्क जानकारी प्रदान कर सकता है ताकि आप संपर्क में व्यक्ति के लिए कार्ड बना सकें।
अपने Mac पर FaceTime ऐप पर जाएँ।
कॉल पर पॉइंटर मूव करें जिसमें फ़ोन नंबर या ईमेल पता सूचीबद्ध होता है, फिर पर क्लिक करें।
यदि कॉल को “संभवतः” से लेबल किया गया है, तो “संपर्क में जोड़ें” पर क्लिक करें।
व्यक्ति की जानकारी दर्ज करें, फिर “बनाएँ” पर क्लिक करें।
आप शायद संपर्क नहीं जोड़ पाएँगे, यदि आपको Screen Time में संचार सीमा द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।
संपर्क सूचना अपडेट करने के बारे में जानकारी के लिए, देखें संपर्क सूचना अपडेट करना।