चयनित वॉल्यूम के विवरण के साथ डिस्क यूटिलिटी विंडो।

macOS को कई वॉल्यूम के बीच स्पेस प्रबंधित करने दें

macOS 10.13 में पेश की गई Apple फ़ाइल सिस्टम (APFS) नामक फ़ाइल सिस्टम के साथ आप अपने स्टोरेज डिवाइस पर वॉल्यूम को आसानी से जोड़ और डिलीट कर सकते हैं। APFS द्वारा फ़ॉर्मैट किए गए वॉल्यूम ऑटोमैटिकली बढ़ते हैं और संकुचित होते हैं—आपको स्टोरेज डिवाइस का कभी भी फिर से पार्टिशन नहीं करना पड़ता है।

APFS कंटेनर पर वॉल्यूम कैसे जोड़ा जाता है

APFS एंक्रिप्टेड फ़ॉर्मैट के साथ एक्सटर्नल ड्राइव को रीफ़ॉर्मैट करने के लिए सेटअप किए गए “मिटाएँ” डायलॉग को दिखाती डिस्क यूटिलिटी विंडो।

अपने बाहरी स्टोरेज डिवाइस को सुरक्षित रखें

जब आपको एक नया फ़्लैश ड्राइव या स्टोरेज डिवाइस मिले, तब उसे APFS के रूप में फ़ॉर्मैट करें तथा उसके कॉन्टेंट को सुरक्षित रखने के लिए उसे एक पासवर्ड की सहायता से एंक्रिप्ट करें।

पासवर्ड की मदद से स्टोरेज डिवाइस को कैसे सुरक्षित करें

प्राथमिक उपचार की पुष्टि का डायलॉग दिखाने वाली डिस्क यूटिलिटी विंडो।

अपने डिस्क की जाँच करें

यदि आपको किसी डिस्क में समस्या हो रही है, तो “डिस्क यूटिलिटी” डिस्क की जाँच कर सकती है और समस्याओं का पता लगा कर उसकी मरम्मत कर सकती है।

डिस्क की मरम्मत कैसे करें

डिस्क यूटिलिटी यूज़र गाइड को एक्सप्लोर करने के लिए, पेज के शीर्ष पर विषय-सूची पर क्लिक करें या खोज फ़ील्ड में कोई शब्द या वाक्यांश दर्ज करें।

उपयोगी?
वर्ण सीमा: 250
अधिकतम वर्ण सीमा 250 है।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्‍यवाद.