Mac पर डिस्क यूटिलिटी की मदद से डिस्क सेट में डिस्क जोड़ें
आप कोई डिस्क मिरर किए गए RAID में जोड़ कर, क्षतिग्रस्त डिस्क को बदल सकते हैं या सेट की स्टोरेज क्षमता विस्तारित कर सकते हैं। अतिरिक्त के रूप में उपयोग करने के लिए भी आप मिरर किए गए RAID सेट में डिस्क जोड़ सकते हैं। अतिरिक्त डिस्क का उपयोग नहीं होता यदि सेट का दूसरा डिस्क खराब न हो, उस समय अतिरिक्त डिस्क को सामान्य RAID डिस्क सदस्य के रूप में डेटा रखने के लिए पुन: बनाया जाता है।
ऐक्सेस की गति या सेट की स्टोरेज़ क्षमता बढ़ाने के लिए आप जुड़े हुए डिस्क सेट में डिस्क जोड़ सकते हैं। आप स्ट्राइप किए गए डिस्क सेट में अतिरिक्त डिस्क नहीं जोड़ सकते हैं।
महत्वपूर्ण : जब आप डिस्क सेट में कोई डिस्क जोड़ते हैं, तो जोड़े गए डिस्क पर मौजूद सभी मूल फ़ाइलें मिट जाती हैं। डिस्क को किसी सेट में जोड़ने से पहले इसपर मौजूद महत्वपूर्ण फ़ाइल का बैकअप अवश्य लें।
नया डिस्क अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
अपने Mac पर डिस्क यूटिलिटी ऐप में, साइडबार में डिस्क सेट में चुनें, तब जोड़ें बटन पर क्लिक करें।
सेट में मानक सदस्य या अतिरिक्त के रूप में डिस्क नियुक्त करने के लिए “सदस्य जोड़ें या अतिरिक्त जोड़ें” विकल्प चुनें।
यदि आप किसी जुड़े हुए डिस्क सेट में डिस्क जोड़ रहे हैं, तो “सदस्य जोड़ें या अतिरिक्त जोड़ें” विकल्प प्रदर्शित नहीं होता है।
डिस्क चुनें जिसे आप डिस्क सदस्य सूची में जोड़ना चाहते हैं, फिर “चुनें” पर क्लिक करें।
जोड़ें पर क्लिक करें।