कक्षा में आइटम शेयर करें
आप निम्नलिखित कॉन्टेंट पर नैविगेट कर सकते हैं और उसे विद्यार्थियों के साथ शेयर कर सकते हैं :
वेबपृष्ठ
EPUB किताबें या अध्याय
PDFs
कोई भी स्कूलवर्क बुकमार्क (केवल iPad)
Apple School Manager में “विद्यार्थी प्रगति सक्षम करें” चालू होना चाहिए।
इस कार्य को पूरा करने के लिए आपके और सभी विद्यार्थियों के डिवाइस पर किताब ऐप में समान EPUB किताब या PDF होना चाहिए।
एक या उससे ज़्यादा विद्यार्थियो को Safari या किताब ऐप पर नैविगेट करें
कक्षा ऐप में, साइडबार में कक्षाएँ चुनें, फिर कक्षा चुनें।
उन विद्यार्थियों को चुनें जिसके डिवाइस पर आप Safari या किताब ऐप पर नैविगेट करना चाहते हैं :
सभी विद्यार्थी : साइडबार में “सभी विद्यार्थी” चुनें।
एक विशेष समूह : साइडबार में कोई मौजूदा समूह चुनें। आप मैनुअली भी समूह बना सकते हैं, फिर उसे साइडबार में चुन सकते हैं।
विशिष्ट विद्यार्थी : चुनें बटन को चुनें, फिर चुनें कि आप किन विद्यार्थियों को आमंत्रित करना चाहते हैं।
एक विद्यार्थी : साइडबार में “एक विद्यार्थी” चुनें।
क्रियाओं की पंक्ति में चुनें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
Safari चुनें, फिर आप जो बुकमार्क विद्यार्थियों को दिखाना चाहते हैं, उसे ढूँढें।
किताब ऐप चुनें, फिर आप जो ePub किताब, ePub पाठ या PDF विद्यार्थियों को दिखाना चाहते हैं, उसे ढूँढें।
यदि आप अपने डिवाइस पर आइटम को खोलना चाहते हैं, तो “इस [Mac][iPad] पर <आइटम का नाम> पर जाएँ” चुनें।
यदि आपने अपने डिवाइस पर आइटम को नहीं खोला है, तो उसे विद्यार्थियों के डिवाइस पर खोलने के लिए चुनें, फिर पूर्ण चुनें।
सीधे Safari से लिंक शेयर करें
आप सीधे Safari से विद्यार्थियों के साथ वेबपृष्ठ शेयर कर सकते हैं।
कक्षा ऐप में, साइडबार में कक्षाएँ चुनें, फिर कक्षा चुनें।
एक या अनेक विद्यार्थी चुनें जिनसे आप कोई वेबपृष्ठ शेयर करना चाहते हैं :
सभी विद्यार्थी : साइडबार में “सभी विद्यार्थी” चुनें।
एक विशेष समूह : साइडबार में कोई मौजूदा समूह चुनें। आप मैनुअली भी समूह बना सकते हैं, फिर उसे साइडबार में चुन सकते हैं।
विशिष्ट विद्यार्थी : चुनें बटन को चुनें, फिर चुनें कि आप किन विद्यार्थियों को आमंत्रित करना चाहते हैं।
एक विद्यार्थी : साइडबार में “एक विद्यार्थी” चुनें।
Safari में अपनी पसंद के वेबपृष्ठ पर नैविगेट करें।
चुनें, AirDrop चुनें, फिर वेबपृष्ठ शेयर करने के लिए समूह चुनें।
पूर्ण को चुनें।