कक्षा ऐप में किसी प्रबंधित Apple ID पासवर्ड को रीसेट करें
यदि कोई विद्यार्थी अपना प्रबंधित Apple ID पासकोड या पासवर्ड भूल जाता है (या उसे www.appleid.com या iCloud की मदद से रीसेट करता है), तो आप उनके लिए उसे रीसेट कर सकते हैं।
विद्यार्थी के लिए प्रबंधित Apple ID पासवर्ड रीसेट करें
कक्षा ऐप में, साइडबार में कक्षाएँ चुनें, फिर कक्षा चुनें।
विद्यार्थी चुनें।
क्रिया विंडो प्रदर्शित होती है।
चुनें।
अपनी शिक्षक प्रबंधित Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें और यदि आवश्यक हो, तो टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें, फिर पूर्ण चुनें।
एक क्रमरहित रूप से बना हुआ अस्थायी पासवर्ड दिखाई देता है।
विद्यार्थी को पासवर्ड जानने दें।
यदि विद्यार्थी पहले से ही शेयर किए गए iPad का उपयोग कर रहा है और पहले से ही शेयर किए गए iPad की पासवर्ड दर्ज करने वाली स्क्रीन पर है, तो आप शिक्षक के रूप में “पासवर्ड भेजें” बटन के साथ प्रस्तुत होंगे। पासवर्ड को मैनुअली दर्ज करने की विद्यार्थी की आवश्यकता को हटाते हुए, अस्थायी पासवर्ड के साथ विद्यार्थी को ऑटोमैटिकली लॉग इन करने के लिए बटन चुनें। विद्यार्थियों को तुरंत उनका पासकोड बदलने के लिए संकेत मिलता है।