जब आप किसी सत्र को बंद करना चाहें, तो आप सभी विद्यार्थियों को लॉग आउट कर सकते हैं। विद्यार्थियों को उनके शेयर किए गए iPad डिवाइस से लॉग आउट करने के बाद यदि कोई ऐसा दस्तावेज़ है जिस पर वे काम कर रहे हों, तो उसे iCloud पर पुश किया जाएगा और उनके द्वारा अगली बार साइन इन किए जाने पर वह दस्तावेज़ उपलब्ध होगा।
नोट : इस क्रिया के लिए शेयर किए गए iPad और प्रबंधित Apple ID आवश्यक हैं।
कक्षा ऐप
में, साइडबार में कक्षाएँ चुनें, फिर कक्षा चुनें।
एक या अनेक विद्यार्थी चुनें जिन्हें आप लॉग आउट करना चाहते हैं :
सभी विद्यार्थी : साइडबार में “सभी विद्यार्थी” चुनें।
एक विशेष समूह : साइडबार में कोई मौजूदा समूह चुनें। आप मैनुअली भी समूह बना सकते हैं, फिर उसे साइडबार में चुन सकते हैं।
विशिष्ट विद्यार्थी : चुनें बटन को चुनें, फिर चुनें कि आप किन विद्यार्थियों को आमंत्रित करना चाहते हैं।
एक विद्यार्थी : साइडबार में एक विद्यार्थी चुनें।
क्रियाओं की पंक्ति में
चुनें, फिर विद्यार्थी को
से लॉग आउट करने के लिए चुनें।
पूर्ण को चुनें।
यदि iPad पर मौजूद ऐप द्वारा उसके दस्तावेज़ों को iCloud पर पुश करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई हो, तो शेयर किए गए iPad के “लॉग आउट करें” स्क्रीन पर ऐप आइकॉन प्रदर्शित होगा। जब ऐप अपने दस्तावेज़ों को क्लाउड पर भेजने का काम पूरा कर लेता है, तो इसका ऐप आइकॉन अदृश्य हो जाता है।