
Mac पर किताब में वीडियो, ऑडियो आदि के साथ इंटरैक्ट करें
कुछ किताबों में इंटरऐक्टिव चित्र, तस्वीरें, और वीडियो हो सकते हैं जिन्हें आप देख, सुन और खोज सकते हैं।
- अपने Mac पर किताब ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में लाइब्रेरी के नीचे किताब (या किसी अन्य संग्रह) पर क्लिक करें। 
- इंटरऐक्टिव किताब पर डबल-क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक कार्य करें। - इंटरऐक्टिव आइटम को ज़ूम इन या आउट करें: पॉइंटर को आइटम के ऊपर मूव करें, फिर ऊपरी-बाएँ कोने में “बड़ा करें” बटन पर क्लिक करें या ट्रैकपैड पर पिंच से खोलें। और भी अधिक ज़ूम इन करने के लिए, दुबारा पिंच ओपन करें। - ज़ूम आउट करने के लिए, ऊपर-दाएँ कोने में पूर्ण पर क्लिक करें या ट्रैकपैड पर पिंच से बंद करें। 
- मूवी, स्लाइडशो या ऑडियो क्लिप चलाएँ : चलाएँ बटन पर क्लिक करें। ज्यों ही आप पृष्ठ देखते हैं, कुछ फ़िल्में या ऑडियो क्लिप चलने लगते हैं। 
- गैलरी नेविगेट करें: ऐरो या आइकॉन पर क्लिक करें या जब पॉइंटर गैलरी के ऊपर हो, तो trackpad पर बायाँ या दायाँ स्वाइप करें। 
- 3D ऑब्जेक्ट घुमाएँ : ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें और इसे किसी भी दिशा में ड्रैग करें। 
- इमेज लेबल (कॉलआउट) ज़ूम इन करें : ज़ूम इन करने के लिए लेबल पर क्लिक करें या इसका पूरा वर्णन देखें।